सुशांत ने छोड़ी दुनिया: पटना में घर, परिवार, पड़ोसी सभी की जुबान पर एक ही सवाल, आखिर क्यों?


परिवार ने सुशांत सिंह के फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों की गुज़ारिश और कोरोना वायरस महामारी के चलते अब फैसला लिया है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा.

पटना: अपने जिंदादिल, युवा बेटे को खोने वाले शहर की जुबान पर सिर्फ एक ही सवाल है, आखिर क्यों? आखिर ऐसा क्या हुआ कि करियर के अच्छे मुकाम पर पहुंचने के बावजूद 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसा कदम उठाया. गौरतलब है कि सुशांत का शव रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा के अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.

सुशांत की मौत की सूचना मिलते ही रिश्तेदार, पड़ोसी और अन्य तमाम लोग यहां राजीव नगर स्थित उस दो मंजिला मकान में जमा होने लगे जहां अभिनेता का बचपन गुजरा था और जहां अभी उनके रिटायर्ड पिता रहते हैं.

पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे सुशांत की मौत की खबर शहर में उनके जानने वालों के लिए अब भी रहस्य है. अभिनेता के पिता की देखभाल करने वाली लक्ष्मी ने मीडिया को बताया कि सुशांत की बड़ी बहन चंडीगढ़ में रहती हैं और उन्होंने फोन पर बताया कि वह आज देर ही पटना पहुंच जाएंगी और वहां से अपने पिता को लेकर मुंबई जाएंगी.

परिवार ने सुशांत सिंह के फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों की गुज़ारिश और कोरोना वायरस महामारी के चलते अब फैसला लिया है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि उनके शरीर को पटना लाया जाएगा.

राजीव नगर में एक पड़ोसी का कहना है, ‘‘मुझे यकीन नहीं होता कि सुशांत ने ऐसा कदम उठाया है. वह कितना जिंदादिल था, उसने अपनी जिंदादिली से दूसरों को जीना सिखाया है. तबीयत सही नहीं होने के बावजूद उसके पिता रोज सुबह सैर पर निकलते थे और हम लोग उनके बेटे के बारे में कितनी बातें किया करते थे.’’

उनका कहना है, ‘‘बाप-बेटे की फोन पर हमेशा बातचीत होती थी, लेकिन बच्चे की बात से कभी नहीं लगा कि वह जिंदगी से तंग आ चुका है.’’

पिछले ही साल पटना में सुशांत से उनके घर पर मिली एक किशोरी का कहना है, ‘‘वह तो बहुत सकारात्मक व्यक्ति थे. यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह ऐसा कुछ कर सकते हैं. अगर हमें यह सच्चाई स्वीकार करने में इतनी दिक्कत हो रही है तो, कल्पना करें कि परिवार की हालत क्या होगी? हमें सिर्फ एक सवाल सता रहा है कि आखिर क्यों?’’

पूर्व सांसद और अभिनेता की रिश्तेदार लवली आनंद भी शोक जताने उनके आवास पर पहुंचीं. सुशांत और अन्य कई सेलिब्रेटी की मैनेजर रहीं दिया सयानी की आत्महत्या का हवाला देते हुए आनंद ने कहा, ‘‘जांच होनी चाहिए. कुछ ही दिन पहले उसकी मैनेजर ने आत्महत्या की, अब हमारे बच्चे ने की. मुझे यह कोई इत्तेफाक नहीं लगता.’’

सुशांत की सुसाइड पर पुलिस ने क्या कहा?

मुंबई जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत जाहिर तौर पर फांसी के कारण हुई है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत का सही कारण बता सकती है. अभी तक हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

बिहार के पुर्णिया में जन्में थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत बेहद ज़िंदादिल इंसान माने जाते थे. उनकी फराख दिली से भी हर कोई बखूबी वाकिफ था. सुशांत 21 जनवरी 1986 को बिहार के छोटे से गांव मल्डीहा गांव में पैदा हुआ थे, जोकि पुर्णिया ज़िले में पड़ता है. इतने छोटे गांव से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करना उनके लिए कोई आसान काम नहीं रहा. लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और कुछ कर गुज़रने की ज़िद के आगे सारी बाधाएं, सारी मुश्किलें छोटी पड़ गईं.

इसी साल नवंबर में होने वाली थी शादी

सुशांत सिंह राजपूत के कजन ने कहा है कि सुशांत इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे. कज़न (चचेरे भाई) पन्ना सिंह ने बताया कि उनकी सुशांत के पिता से बात हुई थी. उन्होंने कहा कि तकरीबन 45 मिनट की बातचीत में सुशांत के पिता ने उन्हें बताया था कि सब कुछ अच्छा अच्छा है. सुशांत से बात हुई है. नवंबर में शादी भी करने वाला है. तो हम लोग चलेंगे.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here