सुशांत सिंह केस: फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के लिए ED ने जारी किया समन


दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामला काफी पेंचीदा होता नजर आ रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से हुए लेनदेन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी जांच कर रही है. अपनी जांच के लिए ईडी ने अब सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को समन जारी कर दिया है. इस केस में अब ईडी सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ करेगी.

सिद्धार्थ पीठानी, सुशांत की ज़िंदगी को करीब से देखने वाले दोस्त और पार्टनर रहे हैं. सुशांत की मौत के बाद उन्होंने पहली बार कमरे में शव को पंखे से लटका हुआ देखा था.

उल्लेखनीय है कि ईडी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में उनके पिता द्वारा बिहार पुलिस के पास दर्ज करायी गई एक शिकायत से उत्पन्न धनशोधन मामले के सिलसिले में अभिनेता के एक कर्मचारी से पूछताछ की थी.

अधिकारियों ने बताया कि सैमुअल मिरांडा से केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई स्थित कार्यालय में पूछताछ की गई और उनका बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया. प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे बुधवार को भी पूछताछ की थी. समझा जाता है कि ईडी ने उनसे मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित दिवंगत अभिनेता के घर पर गतिविधियों के बारे में पूछताछ की.

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लिए किए गए खर्चों के मद्देनजर ईडी अभिनेत्री से पूछताछ करना चाहती है. इस बाबत अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देते हुए ईडी से उनकी पूछताछ टालने को कहा है. रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि जबतक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो जाए तबतक पेशी से छूट मिले और बयान न दर्ज किए जाएं.

यहां पढ़ें

बीजेपी नेता नीलेश राणे का दावा- सुशांत सिंह राजपूत केस में शामिल हैं आदित्य ठाकरे, मुंबई पुलिस कर रही है बचाव

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केसः क्वारंटीन से मुक्त हुए एसपी विनय तिवारी, मिली पटना जाने की परमिशन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here