सेंसेक्स 637 पॉइंट चढ़कर 32,000 के ऊपर बंद हुआ, निफ्टी 187 अंक उछलकर 9383 पर बंद

आर्थिक पैकेज के एलान के बाद आज शेयर बाजार बेतहाशा चढ़ा और बाजार की क्लोजिंग भी शानदार ऊपरी स्तरों पर हुई.

नई दिल्लीः आज बाजार के लिए शानदार दिन साबित हुआ और बाजार शुरुआत से ही बड़ी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. आज सेंसेक्स की शुरुआत 1400 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ हुई और निफ्टी 387 पॉइंट ऊपर खुला था. आज बाजार की क्लोजिंग भी अच्छी तेजी के साथ हुई. हफ्ते के कारोबार के दौरान बाजार तीसरे दिन में आकर बढ़त के साथ बंद हो पाया.

कैसे बंद हुआ बाजार

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 637.49 अंक यानी 2.03 फीसदी की तेजी के साथ 32,008.61 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 187 अंक यानी 2.03 फीसदी की उछाल के साथ 9383 पर जाकर बंद हुआ है.

निफ्टी का हाल

निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. चढ़ने वाले शेयरों में जी 7.7 फीसदी, एक्सिस बैंक 7 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 6.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. एलएंडटी में 6.28 फीसदी का उछाल रहा और अदानी पोर्ट्स 6 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here