सेल ने कमाया 2000 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा


स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी SAIL ने पिछले वित्तीय वर्ष (2019-20)  में 2000 करोड़ रुपये से अधिक मुनाफा कमाया। सेल ने इस उपलब्धि को अपनी पत्रिका सेल न्यूज की कवर स्टोरी बनाया है। सेल ने यह मुनाफा ऐसे समय में कमाया है जब कोरोना वायरस महामारी की वजह से बाजार की स्थिति चुनौतीपूर्ण थी। सेल के चेयरमैन, अनिल कुमार चौधरी कहते हैं, ” चुनौतीपूर्ण समय के बावूज सेल लगातार दूसरे वर्ष भी मुनाफा कमाने मे सफल रहा। इसमें सरकार की सहयोगपूर्ण पॉलिसियों का बड़ा योगदान रहा। सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान और लोकल फॉर वोकल की अपील से घरेलू स्टील कंजंप्शन को बूस्ट किया। “

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में न केवल प्रोडक्शन बल्कि बिक्री में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। भारत में सबसे ज्यादा क्रूड स्टील का उत्पादन कर कंपनी नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गई। वेब प्लैटफार्म ‘अध्यक्ष से वार्तालाप’ अभियान के तहत चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी अपने कर्मचारियों को लगातार उनके संपर्क में रहे। यही वजह है कि  SAIL सबसे बड़ी घरेलू कच्चे इस्पात उत्पादक कंपनी के रूप में उभरी और साथ ही इस्पात बनाने की सामग्री के लिए सबसे बड़ा खननकर्ता भी। इसके अलावा SAIL ने भारतीय रेलवे को R260 प्राइम रेल की पहली रेक रवाना की। यही नहीं सेल देश में फायर रेसिस्टेंट स्ट्रक्चरल स्टील विकसित करने वाला पहला स्टील उत्पादक बन गया है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here