सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, अनलॉक 1.0 के पहले दिन जानें कितना सस्ता हुआ Gold


Gold-Silver Price Today 8th june 2020:  अनलॉक 1.0 के पहले दिन सर्राफा बाजार में थोड़ी रौनक बढ़ गई है। सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। शादी के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज 8 जून यानी सोमवार को 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का सोना सस्ता हो गया। वहीं चांदी भी कमजोर हुई है। सोमवार सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 296 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही सोना 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी अब 230 रुपये गिरकर 47570 रुपये पर आ गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 8 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे

धातु 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 46400 46696 -296
Gold 995 46214 46509 -295
Gold 916 42502 42774 -272
Gold 750 34800 35022 -222
Gold 585 27144 27317 -173
Silver 999 47570 47800 -230

23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 295 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही अब 23 कैरेट सोने की कीमत 46214 रुपये पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 272 रुपये घटकर 42502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इसमें जीएसटी नहीं लगा है। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत अब 34800 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें: आज से सस्ता सोना बेच रही मोदी सरकार, क्या आप खरीदने को हैं तैयार, जानें कहां, कैसे और किस भाव पर मिल रहा सॉवरेन गोल्ड

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here