
[ad_1]
सोने-चांदी के वायदा कारोबार में आज क्या हाल हैं, इसकी जानकारी आपको यहां मिल सकती है.

नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में सोने के कारोबार में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सोना कुछ निचले स्तरों के साथ कारोबार कर रहा है. सोने की ये गिरावट हालांकि ज्यादा बड़ी नहीं है और दिन के कारोबार में वायदा बाजार में सोना बढ़त के हरे निशान पर भी आ गया था.
आज के सोने के वायदा कारोबार के भाव
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पांच जून 2020 का सोने का वायदा भाव 94 रुपये की गिरावट के साथ 46,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखाई दे रहा था.
एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव 98 रुपये की गिरावट के साथ 47,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत सोमवार को 113 रुपये की गिरावट के साथ 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई थी.
चांदी में दिखी रिकॉर्ड तेजी
आज के वायदा बाजार में चांदी की कीमतों ने सोमवार को एक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है.
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार सुबह को तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 947 रुपये की तेजी के साथ 51,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था जो कि इसका वायदा बाजार में अब तक का उच्चतम स्तर है.
4 सितंबर 2020 के चांदी का वायदा भाव को देखें तो ये 945 रुपये की उछाल के साथ 51,697 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
आज के कारोबार में जहां सोने के वायदा कारोबार के दामों में गिरावट देखी जा रही थी वहीं चांदी के उच्च स्तर देखे जा रहे थे और इस तरह कमोडिटी एक्सचेंज पर मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा था. सोने के कारोबार में यूं तो लगातार तेजी के साथ ही ट्रेड होता दिखाई दे रहा है और जानकार भी इसमें समय-समय पर तेजी आने की ही संभावना जताते हैं लेकिन आज सोने की गिरावट ने निवेशकों को इसमें पैसा लगाने का मौका दिया है.
ये भी पढ़ें
जेब को लगा झटकाः रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ सिलेंडर
[ad_2]
Source link