सोने और चांदी के दाम में दिखी तेजी, जानें गोल्ड-सिल्वर की आज की कीमत

सोने और चांदी आज जोरदार तेजी के साथ वायदा कारोबार में दिखाई दे रहे हैं. सोने और चांदी के आज के दाम जानने के लिए इस खबर को जानें.

नई दिल्लीः सोने का दाम देखें तो आज इसमें तेजी देखी जा रही है और चांदी की चमक भी आज बढ़ी हुई नजर आ रही है. एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा कारोबार अच्छे उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

आज का सोने का दाम

आज का सोने का दाम देखें तो 5 जून 2020 का सोने का वायदा 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 45910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा गोल्ड मिनी का दाम देखें तो 5 जून 2020 का ही वायदा कारोबार 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 45905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

सोने के अन्य दाम

इसके अलावा सोने का रिटेल भाव देखें तो ये 152 रुपये की तेजी के साथ 45933 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस तरह वायदा कारोबार से ज्यादा बढ़त सोने के रिटेल भाव में देखी जा रही है.

चांदी में भी आज दिखी है तेजी

आज चांदी के ट्रेड में भी उछाल देखा जा रहा है. वायदा कारोबार की चाल देखें तो चांदी 3 जुलाई 2020 का भाव 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 43365 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. इसके अलावा चांदी मिनी का 30 जून 2020 का भाव जानें तो ये 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 43696 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.

चांदी के अन्य दाम

इसके अलावा चांदी के रिटेल कारोबार में इसके भाव देखें तो ये 166 रुपये की तेजी के साथ 43396 रुपये के स्तर पर प्रति एक किलो पर चल रही है. इस तरह साफ है कि आज वायदा कारोबार में चांदी के दाम ज्यादा हैं और रिटेल में चांदी सस्ती है. दोनों की कीमत में करीब 300 रुपये का फर्क है.

बुलियन जानकारों का क्या है मानना

जानकारों का मानना है कि सोने के दाम में अब तेजी लगातार बढ़ती जाएगी क्योंकि धीरे धीरे सोने का हाजिर कारोबार भी खुल रहा है और निवेशकों का रुझान भी सोने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. ये एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में इंवेस्टर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें

बाजार गिरावट पर खुलाः सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 100 पॉइंट फिसलकर 9150 के नीचे

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here