सोने की कीमतों में गिरावट पर ब्रेक, 3373 रुपये उछली चांदी, गोल्ड 52000 के करीब


Gold Price Today 27 August 2020:  सोने-चांदी के रेट में जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है।। देशभर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को बुधवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना 427 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊंचा खुला। आज सोना 51537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी ने आज 3373 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई। सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव आज 64447 रुपये पर खुला। बुधवार को यह 63074 रुपये पर बंद हुआ था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 27 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 27 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51537 51110
Gold 995 (23 कैरेट) 51331 50905
Gold 916 (22 कैरेट) 47208 46817
Gold 750 (18 कैरेट) 38653 38333
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30149 29899
Silver 999 66447 Rs/Kg 63074 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

कौन खरीद रहा सोना

शेयर बाजार में  गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उंचाई पर है । इसी वजह से भारत में सोने में तेजी देखने को मिल रही है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here