Gold-Silver Price Today 8th July 2020:  सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 510 रुपये  प्रति 10 ग्राम उछल कर 48954 रुपये पर खुला। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव 508 रुपये तेज होकर 48758 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का दाम अब 44842 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 36716 रुपये पर हो गया है।

यह भी पढ़ें: सोने का भविष्य कैसा है? क्या यह अगले वर्षों तक लाभ देता रहेगा? यहां जानें सभी सवालों के जवाब

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 8 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 8 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48954 48444 510
Gold 995 (23 कैरेट) 48758 48250 508
Gold 916 (22 कैरेट) 44842 44375 467
Gold 750 (18 कैरेट) 36716 36333 383
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28638 28340 298
Silver 999 49781 Rs/Kg 48870 Rs/Kg 911 Rs/Kg

बेहतर रिटर्न की गारंटी बना सोना

साल 2001 के बाद से सोने ने प्रतिवर्ष 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 15 वर्षों में तो सोने ने प्रतिवर्ष 14.7 प्रतिशत का लाभ दिया है। पिछले 10 वर्षों में सोने ने प्रति वर्ष 10.1 प्रतिशत और पिछले पांच वर्षों में प्रति वर्ष 12.8 प्रतिशत का लाभ दिया है। वहीं दो साल में सोने ने 55% रिटर्न दिया, पिछले छह महीने में ही 24% तक बढ़ इसकी कीमत बढ़ चुकी है।

क्यों बढ़ रहे सोने के दाम

 बता दें विगत वर्षों में डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आई है और इससे भी सोने की कीमत में तेजी रही है। देश के मुश्किल आर्थिक दौर में प्रवेश करने के साथ, डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य कम रहने की आशंका अधिक है। अमेरिकी शेयरों का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर पड़ता है, इसलिए अगर अमेरिकी शेयर नीचे जाते हैं, तो यह सोने के लिए अच्छी खबर है। वहीं सावधि जमा पर ब्याज कम हुआ है। अन्य ब्याज दरें भी कम रहने की संभावना है, क्योंकि आने वाले समय में बैंक की ऋण वृद्धि में और कमी आएगी। बीएसई सेंसेक्स, भारत का प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक, उस उच्च स्तर से लगभग 16 प्रतिशत नीचे है, जो उसने इस साल की शुरुआत में मध्य जनवरी में हासिल की थी। साथ ही, शेयर सूचकांक बहुत अस्थिर भी रहा है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लगाम, जानें दिल्ली से पटना तक आज का रेट

14 जनवरी को यह 41,952.63 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था, पर 23 मार्च तक 38 प्रतिशत तक की नाटकीय गिरावट आ गई, इससे शेयर निवेश से होने वाले लाभ में भारी कमी आई। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है वहीं रियल एस्टेट भी पस्त पड़ा है। इस दौर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं।

सोना कब होगा सस्ता

सोना कब सस्ता होगा? इस सवाल पर केडिया कहते हैं कि सोने के दाम तभी गिरेंगे जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। ये करेक्शन कोरोना वैक्सीन आने पर दिख सकता है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: एसबीआई ने फिर घटाई ब्याज दरें, अब कम होगी आपकी ईएमआई

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here