सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें 28 मई का ताजा भाव


Gold-Silver Price Today 28th May 2020:  गुरुवार 28 मई को सोने-चांदी की कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 468 रुपये महंगा होकर 46758 रुपये पर पहुंच गया है,  जबकि बुधवार को यह 46290 रुपये पर था। बुधवार के मुकाबले आज 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 466 रुपये की उछाल देखने को मिल रही है। आज सुबह यह 46571 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा था।

वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 428 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं 18 कैरेट सोने का मूल्य 35069 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 26 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

28 मई 2020: सोने-चांदी का ताजा भाव 

धातु 28 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46758 46290 468
Gold 995 46571 46105 466
Gold 916 42830 42402 428
Gold 750 35069 34718 351
Gold 585 27353 27080 273
Silver 999 47735 Rs/Kg 47000 Rs/Kg 735 Rs/Kg

यह भी पढ़ें:  37 प्रतिशत भारतीय महिलाओं ने कभी नहीं खरीदा सोना, गहनों के प्रति क्या सोचती हैं युवतियां, पढ़ें यह रिपोर्ट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

ज्वैलरी ही खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें

ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखिए कि हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here