सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें 20 अगस्त का ताजा रेट


Gold Price Today 20th August 2020: सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ है। वहीं चांदी भी बुधवार के मुकाबले सस्ती हुई है। गुरुवार को देश भर के सर्राफा बाजार में बुधवार के मुकाबले सोना और चांदी दोनों के हाजिर भाव में गिरावट देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव आज 866 रुपये गिरकर 52528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव 624 रुपये प्रति किलो नीचे 66448 रुपये पर खुला।

यह भी पढ़ें: आरकॉम के कर्जदाताओं ने सुप्रीम कोर्ट से स्पेक्ट्रम बिक्री की अनुमति मांगी

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 20 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 52528 53394 -866
Gold 995 (23 कैरेट) 52318 53180 -862
Gold 916 (22 कैरेट) 48116 48909 -793
Gold 750 (18 कैरेट) 39396 40046 -650
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30729 31235 -506
Silver 999 66448 Rs/Kg 67072 Rs/Kg -624 Rs/Kg

बता दें बुधवार को सोने के भाव में 421रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी और औसतन यह 53394 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी औंधेमुंह गिरी थी। बुधवार को चांदी की कीमत में 2926 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट देखी गई और यह औसतन 67072 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

कौन खरीद रहा सोना

शेयर बाजार में  गिरावट और अर्थव्यवस्था में संकट के दौर में तमाम फंड मैनेजर पोर्टफोलियो में सोने की हिस्सेदारी बढ़ाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सोना सेफ हैवन इन्वेस्टमेंट यानी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं । 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here