Solapur Sadak Hadsa News महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड के प्रवासी मजदूरों (Migrant workers died in accident) को लेकर जा रही बस हादसे (Solapur accident Latest Updates) का शिकार हो गई। बस और डंपर की टक्कर में 3 प्रवासी मजदूरों (solapur hadse me majdooron ki maut) की मौत हुई है।
Edited By Sudhakar Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- महाराष्ट्र में मजदूरों को लेकर जा रही बस डंपर से टकराई
- सोलापुर से झारखंड जा रही थी बस, हादसे में 4 लोगों की मौत
- यवतमाल के आरणी तहसील में बस को डंपर ने मारी टक्कर
- भीषण टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए
सोलापुर
सड़क हादसों में प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब महाराष्ट्र के सोलापुर में स्टेट ट्रांसपोर्ट की एक बस हादसे का शिकार हुई है। इस दुर्घटना में अब तक तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है। वहीं, बस के ड्राइवर को भी हादसे में जान गंवानी पड़ी है। बस में झारखंड के प्रवासी मजदूर सवार थे। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोलापुर से महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस प्रवासियों को लेकर झारखंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान यवतमाल में एक डंपर ने बस को पीछे से भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरणी तहसील में डंपर और राज्य परिवहन की बस में भिड़ंत हुई। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसों में मजदूर लगातार जान गंवा रहे हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी से कुचलकर एमपी जा रहे 16 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, यूपी के मुजफ्फरनगर में मजदूरों को एक रोडवेज बस ने हाईवे पर टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बिहार के छह प्रवासी मजदूरों ने जान गंवाई थी। हादसे का शिकार मजदूर पैदल ही पंजाब से बिहार जा रहे थे।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए एक भीषण हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई थी। यहां चूने की बोरियों से लदे ट्रक में मजदूर सवार थे। इस ट्रक की एक डीसीएम से भीषण टक्कर हुई थी। मृतकों में यूपी के अलावा झारखंड, बंगाल और बिहार के मजदूर शामिल थे। रविवार को जांच के बाद पुलिस अधीक्षक औरैया ने लापरवाही बरतने के आरोप में अनंतराम टोल प्लाजा पर तैनात 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। एएसपी से मिली जांच रिपोर्ट के बाद औरैया की एसपी सुनीति ने टोल बूथ पर रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर, 2 हेड कॉन्स्टेबल और 5 सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
औरैया हादसे में 31 अन्य घायल हो गए थे, जिनका उपचार सैफई के अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया की जांच के दौरान पाया गया कि प्रवासी मजदूर सीमावर्ती थाना अजीतमल स्थित अनंतराम टोल से होकर आए थे। सीएम योगी ने हादसे में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया था।