स्टेट बैंक ने ग्राहकों से कहा, एलन मस्क के बेटे के नाम की तरह पासवर्ड रखें यूनीक


टेक्नॉलजी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क और उनके नवजात बेटा इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है मस्क के बेटे का यूनीक नाम X Æ A-12 Musk। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अनोखे नाम को लेकर हैरान जताई तो मीम भी खूब बने। हालांकि, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इस नाम से यूजर्स को बड़ा संदेश दिया है। 

एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को इस नाम की तरह इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भी यूनीक रखने को कहा है। साथ ही यह भी ध्यान रखने को कहा कि वह परिवार के सदस्यों का नाम ना हो, क्योंकि इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। 

एसबीआई ने ट्वीट में कहा, ”हम अपना पासवर्ड मजबूत और बच्चे का नाम यूनीक पसंद करते हैं।” इसमें एलन मस्क के बच्चे का नाम  X Æ A-12 Musk पासवर्ड के रूप में दिखाया गया है। स्टेट बैंक ने कहा, ”पासवर्ड अपडेट करने के लिए आपको याद दिला दें और यह अपने परिवार के सदस्यों का नाम ना रखें।”

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के घर नन्हा मेहमान आया है। एलन मस्क की प्रेमिका और कनाडाई गायिका ग्रिम्स ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन ये गुड न्यूज सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हैरानगी वाली खबर तब बन गई है जब एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने बच्चे का नाम ट्वीट किया। इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी के सीईओ ने अपने बच्चे की फोटो शेयर की और उसका नाम ‘X Æ A-12’ बताया।   





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here