स्नैपडील ने एक बयान में दावा किया गया है कि डिलीवरी पर कैश पेमेंट का विकल्प पेश करने वाली वह इकलौती ई- कॉमर्स प्लेटफार्म हैं.

नई दिल्लीः ई- कॉमर्स प्लेटफार्म स्नैपडील ने कहा है कि उसने ‘कंटेनमेंट जोन’ वाले इलाकों को छोड़कर बाकी पूरे देश में अपनी डिलीवरी सर्विसेज शुरू कर दी हैं. कंपनी 26 हजार से ज्यादा पिनकोड क्षेत्रों में सेवायें दे रही है. कंपनी ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों को माल डिलीवर होने पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी दे रही है जैसा कि वह पहले करती आई है.

ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनियां 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से बड़ं संकट के दौर से गुजर रही हैं. इन कंपनियों को गैर- जरूरी सामान की आपूर्ति करने पर रोक लगा दी गई थी. बहरहाल, 18 मई से शुरू हुये चौथे लॉकडाउन विस्तार के दौरान ई- वाणिज्य कंपनियों को सभी तरह के सामानों की सप्लाई की अनुमति दे दी गई है.

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया है कि डिलीवरी पर कैश पेमेंट का विकल्प पेश करने वाली वह इकलौती ई- कॉमर्स प्लेटफार्म हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि उसने लॉकडाउन शुरू होने से पहले मिले 50 फीसदी आर्डर की आपूर्ति पूरी कर ली है. ये आर्डर लॉकडाउन की वजह से पूरे नहीं किये जा सके थे.

बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में ई-कॉमर्स कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ डिलीवरी की मंजूरी दे दी गई थी और कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने सामानों की डिलीवरी शुरू कर दी है. हालांकि कंटेनमेंट जोन में अभी कंपनियां डिलीवरी नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें

बड़ी ख़बर: श्रमिक स्पेशल के अलावा 1 जून से हर रोज चलेंगी 200 नॉन एसी ट्रेनें, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here