Edited By Anuj Maurya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
- हर्ष वर्धन ने रविवार को कहा कि भारत में जल्द ही 4 दवाओं का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो सकता है
- ये ट्रायल आने वाले 5 महीनों के अंदर शुरू हो सकता है
- उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की 14 वैक्सीन पर काम चल रहा है
- हर्ष वर्धन ने कहा कि दुनिया में 100 से भी अधिक वैक्सीन हैं, जिन पर काम चल रहा है
नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने रविवार को कहा कि भारत में जल्द ही 4 दवाओं का क्लीनिकल ट्रायल (Corona Vaccine clinical trial) शुरू हो सकता है। उन्होंने इस बात का भी इशारा किया कि कोरोना वायरस की 14 वैक्सीन पर काम चल रहा है। भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्ह राव के साथ सोशल मीडिया इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने बताया कि ये ट्रायल आने वाले 5 महीनों के अंदर शुरू हो सकता है।
राव ने पूछा भारत में वैक्सीन बनाने को लेकर क्या स्टेटस है। इस पर हर्ष वर्धन ने कहा कि दुनिया कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रही है। 100 से भी अधिक वैक्सीन हैं, जिन पर काम चल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी सबके साथ को-ऑर्डिनेट कर रहा है। भारत में इसमें अपना पूरा योगदान दे रहा है। भारत में भी 14 वैक्सीन पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी ये सभी प्री-क्लीनिकल ट्रायल की स्टेज पर हैं।
यह भी पढ़ें- कल से शुरू होगा हवाई सफर, जानिए हर प्रदेश का फुल अपडेट
हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि अभी कोरोना महामारी की किसी दवा के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी, क्योंकि इसकी एक लंबी प्रक्रिया होती है। अगर बहुत जल्दी भी इसकी दवा बन गई तो भी इसे बनने में कम से कम एक साल का समय लग सकता है। इसलिए मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंसिंग करें, जब तक कि कोरोना की कोई दवा नहीं बन जाती।