हमीरपुर: पूरे हिमाचल भर में सबसे ज्‍यादा मरीज, 30 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू


हिमाचल प्रदेश ने हमीरपुर (Hamirpur Coronavirus curfew extended) और सोलन जिलों में कोराना वायरस कर्फ्यू (Coronavirus curfew extended in himachal) 30 जून तक बढ़ा दिया है। ऐसा यहां लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्‍या की वजह से हुआ है।

Edited By Alok Bhadouria | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्‍वीर
हाइलाइट्स

  • हिमाचल प्रदेश ने अपने जिलों हमीरपुर और सोलन में अगली 30 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है
  • हिमाचल प्रदेश में आज तक कोरोना के कुल 214 केस हैं इनमें से 63 अकेले हमीरपुर जिले में ही पाए गए हैं
  • कोरोना की चपेट में आकर एक 75 वर्ष की महिला की मौत हो गई, इस तरह राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 5 हो गई

शिमला

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 जून तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, जबकि देशभर में लॉकडाउन अभी 31 मई तक ही लागू है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 214 मामले आए हैं इनमें से लगभग एक चौथाई हमीरपुर से हैं। हमीरपुर के अलावा सोलन जिले में भी कर्फ्यू 30 जून तक बढ़ाया गया है।

राज्‍य के 63 कोरोना मरीजों में से 57 अभी भी एक्टिव हैं। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में 75 वर्षीय एक संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। सोलन में अबतक 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ऐसे कर रहे चेकिंग

  • एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी ऐसे कर रहे चेकिंग
  • एयरपोर्ट पर घुसते ही थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का यूज जरूरी
  • हर यात्री के पास मास्क और फेस शील्ड
  • मास्क ठीक से लगा है ना?

    एयरपोर्ट पर दो बच्चों को लेकर जाती महिला। साथ में यह भी चेक करती हुई कि मास्क ठीक से लगा है या नहीं।

  • सैंपल भी लिए गए

    जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट की तस्वीर। कोरोना जांच के लिए यात्रियों के सैंपल लिए गए।

  • स्टाफ ने की हरसंभव मदद
  • कृपया दूरी बनाकर बैठें, सीट पर लगे हैं स्टीकर्स
  • मास्क में दिखे छोटे-बड़े सब

    कोरोना वायरस का खतरा बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा है। इसलिए एयरपोर्ट पर बच्चों का खास ख्याल जरूरी।

  • एयरपोर्ट से उतरकर बच्चों को देखती महिलाएं
  • लंबा सफर...और सो गया बच्चा

हमीरपुर के 57 मरीजों का चल रहा इलाज

हिमाचल में 142 लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें से 57 इसी जिले से हैं। यहां अब तक एक मरीज की मौत हो चुकी है और पांच स्वस्थ हुए हैं। उपायुक्त हरिकेष मीणा ने बताया कि हमीरपुर के पहलू गांव की महिला संक्रमित पाई गई। वह 22 मई को मुंबई से अपने ससुराल लौटी थीं और यहां के एक स्थानीय मेडिकल कॉलेज में पृथक थीं। उनके 29 वर्षीय पति भी कुछ दिन पहले संक्रमित पाए गए थे और उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मीणा ने बताया कि पिछले एक महीने में एक हजार लोग देश भर के अलग-अलग रेड जोन से हमीरपुर में आए हैं।

अब तक 63 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के छह नए मामलों में से, चार लोग मुम्बई और दो अहमदाबाद से लौटे थे। इनमें से तीन शिमला, दो कांगड़ा और एक हमीरपुर में सामने आया। अहमदाबाद से लौटे दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब 142 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है और 63 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

पूरे हिमाचल में है कर्फ्यू

हिमाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के लिए पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया था। इसके तहत हर रोज कई घंटों की ढील दी जाती थी इसके अलावा जरूरी वस्‍तुओं पर किसी किस्‍म की पाबंदी नहीं थी।

कोरोना वैक्सीन पहले किसे मिलेगी? जानें भारत की तैयारीकोरोना वैक्सीन पहले किसे मिलेगी? जानें भारत की तैयारीदुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। भारत भी जल्दी से जल्दी इस संभावित वैक्सीन को अपने लोगों तक उपलब्ध कराना चाहता है। इसके लिए उसने अपने स्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं।

(इनपुट भाषा)

Web Title himachal pradesh’s hamirpur and solan district coronavirus curfew extended till june 30(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here