हरदोई: प्रेमी-प्रेमिका का परिवार ने किया विरोध तो कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए गहन तफ्तीश शुरू कर दी है.

हरदोई: हरदोई के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के पेड़वा गांव से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाला एक प्रेमी जोड़ा इस तरह अपनी जिंदगी की जंग हार जाएगा शायद ही किसी ने ये सोचा होगा. जीने-मरने की कसमें खाने वाला प्रेमी एक साथ रह नहीं पाए तो दोनों ने मौत को गले लगा लिया.

लड़की की कुछ समय बाद ही शादी होनी थी और बात चल रही थी. परिवारवालों ने दोनों का मिलना-जुलना क्या बंद करवाया, दोनों फांसी के फंदे पर ही झूल गए. एक ही पेड़ पर, एक ही डाल पर दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौत की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर एएसपी, सीओ व पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया.

गांव निवासी एक प्रेमी युगल के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. दोनों एक साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे, लेकिन परिजन शादी को लिए राजी नहीं थे. इसी बीच लड़की की शादी की बात दूसरी जगह होने लगी.

उधर, परिजनों ने दोनों पर पाबंदी लगा दी. दोनों एक ही गांव से थे ऐसे में परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. यही बात दोनों नागवार गुजरी और दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया. दोनों चुपचाप निकल कर गांव के बाहर खेत पर पहुंचे और पेड़ की एक ही डाल पर लटक कर जान दे दी.

इधर, गांव में जब दोनों के लापता होने की चर्चा चली तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन के दौरान जब ‌‌परिजन खेत की तरफ गए तो फांसी के फंदे पर दोनों को झूलते हुए देख उनके होश उड़ गए. एएसपी त्रिगुण बिसेन ने बताया है कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है.

प्रेमिका की खातिर पूरे परिवार को खत्म करनेवाला अपना ही बेटा निकला मास्टर माइंड…पढ़ें सनसनीखेज मर्डर स्टोरी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here