This Content has been blocked in your country on Copyright grounds
Views: 0 | 7 minutes ago
Jun 05 2020, 07:13 PM IST
हरियाणा के हिसार में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने मामूली विवाद के चलते एक सरकारी कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सोनाली फोगाट एक शख्स को थप्पड़ और चप्पल से मारते नजर आ रही हैं। फोगाट का कहना कि मार्केट कमेटी के अधिकारी ने उनके साथ बद्तमीजी की है। दरअसल सोनाली फोगाट हिसार में एक अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थीं. वहां उनकी मार्केट कमेटी के सेक्रेट्री सुल्तान सिंह से तू-तू मैं-मैं हो गई। दूसरी ओर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनाली फोगाट के वायरल वीडियो पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।