सरकार ने हाल फिलहाल में नई शिक्षा नीति लागू की है। माना जा रहा है कि इससे देश में चल रहे हजारों करोड़ के ट्यूशन कारोबर पर काफी बुरा असर होगा। नई शिक्षा नीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि स्कूल में ऐसे विषय पढ़ाए जाएं जिससे बच्चों का मकसद सीखना बने कि उन्हें प्राइवेट कोचिंग जाने की जरूरत हो।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
Web Title national education policy 2020 will impact private tuition business(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)