हवाई ईंधन 50 फीसदी महंगा हुआ, दिल्ली में ATF के दाम 33,575 रुपये पर पहुंचे


हवाई ईंधन यानी एटीएफ के दामों में 50 फीसदी का इजाफा किया गया है और दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 33,575 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी हैं.

नई दिल्लीः कोरोना संकटकाल के दौरान आज से अनलॉक वन की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ महंगाई का झटका लोगों को लगने लगा है. अब हवाई ईंधन के दाम में भारी बढ़ोतरी की गई है.अब दिल्ली में एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) 33,575 रुपये प्रति किलो लीटर मिलेगा. मई में एटीएफ की कीमत 22544 रुपये प्रति किलो लीटर थी. यानी हवाई ईंधन करीब 50 फीसदी महंगा हुआ है.

इससे पहले आज बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर महंगे हुई थे यानी महीने के पहले ही दिन महंगाई के दो-दो झटके लगे हैं.

इंडियन ऑयल के मुताबिक

दिल्ली में एटीएफ की 1 जून से नई कीमत 33,575 रुपये प्रति किलो लीटर होगी.

दिल्ली में एटीएफ की कीमत मई में 22,544 रुपये प्रति किलो लीटर थी.

एटीएफ की कीमत में लगभग 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि मार्च अंत और अप्रैल में मांग लगभग न होने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत कम होने के चलते एटीएफ की कीमत में बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई थी. हालांकि अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें भी ठीक होती हुई दिख रही है और देशों के बीच विमान सेवाएं शुरु होने से एटीएफ की मांग में भी इजाफा हो रहा है तो इसके दाम में भी तेजी दर्ज की जा रही है.

एटीएफ को हवाई ईंधन भी कहा जाता है और इसके दाम में बढ़ोतरी होने से हवाई उड़ानों के भी महंगे होने की आशंका है. बता दें कि 25 जून से देश में हवाई उड़ानों को शर्तों के साथ बहाल कर दिया गया है और इनके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गाइडलाइंस भी जारी किए थे.

ये भी पढ़ें

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए जारी हो गए फॉर्म, जानिये कौन है आपके काम का?



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here