हैदराबादः मैट्रिमनी साइट पर बनाई फेक प्रोफाइल, शादी के नाम पर युवक से ठगे 1 करोड़ रुपये


Edited By Shashi Mishra | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

सांकेतिक चित्र
हाइलाइट्स

  • 44 साल की महिला ने मैट्रिमनी साइट पर बनाई फेक प्रोफाइल
  • खुद को बताया यूएस में डॉक्टर और 28 साल की युवती
  • 22 साल के बेटे के साथ मिलकर कई लोगों को बना चुकी है अपना शिकार
  • एक युवक ने की 65 लाख ठगने की शिकायत तो दूसरे ने 1 करोड़ ठगी की शिकायत दर्ज कराई
  • कई थानों में पहले भी दर्ज हो चुके हैं केस

हैदराबाद

तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने शादी के नाम पर एक यूएस के एनआरआई से 65 लाख रुपये हड़पने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया था। पुलिस सोमवार को उस समय हैरान हो गई जब इस महिला की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद एक और युवक थाने पहुंच गया। युवक ने बताया कि उसके साथ भी महिला ने शादी का झांसा देकर एक करोड़ रुपये ठगे हैं।

केपीएचबी पुलिस ने मैट्रिमनी फ्रॉड में एक 44 साल की मालविका देवती नाम की महिला को गिरफ्तार किया था। 33 साल के युवक ने पुलिस को महिला के साथ वॉट्सऐप और टेलिग्राम पर हुई लव चैट भी दिखाई। उसके बताया कि मालविका ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसकी सेविंग्स हड़प ली।

महिला के बेटे पर भी आरोप

मालविका और उसके 22 साल के बेटे प्रनव ललित गोपाल को जुबली हिल्स पुलिस ने 27 मई को गिरफ्तार किया था। दोनों पर यूएस के एक एनआरआई ने शादी का झांसा देकर 65 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा था। पुलिस ने बताया कि इससे हले मालविका के खिलाफ नल्लाकुंता मारेडपल्ली और सीसीएस पुलिस थाने में भी मामले दर्ज हो चुके हैं।



मैट्रिमनी साइट पर बनाया था फेक प्रोफाइल


पुलिस ने बताया कि 33 साल के पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 2018 में एक तेलुगु मैट्रिमनी साइट के जरिए मालविका के संपर्क में आया था। उसने इस साइट पर अनु पल्लवी मगंती नाम से फेक प्रोफाइल बनाई थी। उसने खुद को एक भारतीय मूल की डॉक्टर बताते हुए उसे कहा था कि वह यूएस में काम करती है।

मजबूरी बताकर लिए रुपये

मालविका ने युवक को यह भी यकीन दिलाया कि वह एक राजनीतिक परिवार से है। फरवरी 2018 में उसने युवक से कहा कि उसका फोन हैक हो गया है वह अपना अकाउंट ऑपरेट नहीं कर पा रही है। उसने कुछ मजबूरी बताकर उससे रुपये मांगे। युवक ने मालविका के आईडीबीआई बैंक के गचीवाउली ब्रांच और एसबीआई के शंकरपल्ली ब्रांच में 1.02 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

आईटी प्रफेशनल ने बताया कि उसका मासिक वेतन 80000 रुपये हैं। उसने सारे खर्चों से बचाकर इन रुपयों के सेविंग्स की थी। मालविका ने उससे ये रुपये झूठ बोलकर हड़प लिए। पुलिस ने बताया कि मालविका के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here