लखनऊः उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गोपाल वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. बीते दिनों एक प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि वह बीजेपी की दी हुई कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. इस पर कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत औरैया के गोपाल बाटिका में मकर संक्रांति कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर धावा बोलते हुए कहा ‘क्या शब्द थे उनके बीजेपी की वैक्सीन हम नहीं लगवाएंगे. मैं समझता हूं कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरीके के बयान देने से बचना चाहिए. उनका इस तरह से दिया गया बयान उनकी एजुकेशन पर संदेह पैदा करता है.’

जनता के हित में तैयार की गई वैक्सीनः लाखन सिंह राजपूत 

लाखन सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘बीजेपी कभी कोई वैक्सीन नहीं बनाती है. भारत के वैज्ञानिक और डॉक्टरों ने मिलकर इस कोरोना वैक्सीन को तैयार किया है और जनता के हित में वह वैक्सीन तैयार की गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में उसके भंडारण की और टेंपरेचर की व्यवस्था करके उस वक्त इनको लगवाने का काम कई चरणों में किया जाएगा.’

वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का अपमान

लाखन सिंह के अनुसार ‘कोरोना वैक्सीन के भंडारण का काम 16 तारीख को कई चरणों में शुरू किया जाएगा और कई चरणों में इसे लोगों को लगाया जाएगा.’ उनका कहना है कि ‘कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में बीजेपी जो काम कर रही है अखिलेश ने उस तरह कभी सोचा भी नहीं था. इसलिए मैं समझता हूं उनका जो बयान है वह वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को अपमानित करने वाला है.’

इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वैक्सीन लेने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स? पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का जवाब

अन्ना हजारे की PM मोदी को चिट्ठी- किसानों के मुद्दे पर दिल्ली में भूख हड़ताल करूंगा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here