Petrol-Diesel Price Today :  नवरात्र में पेट्रोल-डीजल की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। हालांकि अगर कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड सोमवार को एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया था। अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड भी 80 डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि, इसके बावजूद आज भी पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं।

इस अक्टूबर में अगर पिछले सोमवार और आज को छोड़ दिया जाए तो पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज बढ़े हैं। सिर्फ इसी महीने के 12 दिन में पेट्रोल, जहां 2.80 रुपये महंगा हो गया है, वहीं डीजल 3.30 रुपये उछल गया है। बता दें सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे व पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में आज  पेट्रोल प्रति लीटर 104.44  व डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर के भाव ही बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 104.44 93.18
मुंबई 110.38 101
चेन्नई 101.76 97.56
कोलकाता 105.05 96.24
भोपाल 112.96 102.25
रांची 98.89 98.3
बेंगलुरु 108.04 98.85
पटना 107.6 99.68
चंडीगढ़ 100.49 92.86
लखनऊ 101.43 93.57
नोएडा 101.7 93.8

स्रोत: एचपीसीएल

डीजल ने भी बनाया शतक

मुंबई और हैदराबाद के बाद गुजरात की राजधानी गांधीनगर तथा संघ शासित प्रदेश लेह में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। गांधीनगर में अब डीजल 100.63 रुपये प्रति लीटर और लेह में 100.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है। भोपाल, रायपुर और जयपुर जैसी अन्य राज्यों की राजधानियों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।

राजधानियों में रांची ही राहत में

लगातार मूल्यवृद्धि के बाद अब एक राज्य की राजधानी को छोड़कर अन्य स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। देहरादून, चंडीगढ़ और गुवाहाटी भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। सिर्फ रांची एकमात्र राजधानी है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से कम है। लगातार पांच दिन से पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ रहे हैं। वहीं डीजल कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि आज राहत है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here