भारत की सफेद गेंद की टीम के कप्तान रोहित शर्मा खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि टीम के इस लक्ष्य को हासिल करने में हेड कोट राहुल द्रविड़ उनकी मदद करेंगे।  रोहित को हाल में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। रोहित चाहते हैं कि टीम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं दे क्योंकि लंबे समय में सिर्फ यही मायने रखेगा कि खिलाड़ी एक दूसरे के बारे मे क्या सोचते हैं।
    
रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ को एक इंटरव्यू में बताया, ‘हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और हां, राहुल भाई निश्चित रूप से ऐसा करने में हमारी मदद करेंगे। इसलिए हम ऐसा करने के लिये तैयार हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलोगे तो काफी दबाव होगा। काफी लोग काफी सारी बातें बोलेंगे, सकारात्मक और नकारात्मक। क्रिकेटर के तौर पर मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण यही है कि मेरा ध्यान अपने काम पर लगा रहे, न कि अन्य लोग किस बारे में बात कर रहे हैं। आपका इन चीजों पर नियंत्रण नहीं होता।’

बीसीसीआई ने शेयर किया रोहित शर्मा का वीडियो, लिमिटेड ओवर के कप्तान ने बताया अपना विजन -VIDEO
    
भारतीय कप्तानों के लिए पिछले कुछ वर्षों में मंत्र यही रहा है कि ‘नियंत्रित करने वाली चीजों पर ही नियंत्रण करो’ और रोहित भी इससे इतर नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा यह कहता रहा हूं और लाखों बार मैं यही कहूंगा, यह संदेश टीम के लिए भी है, टीम समझती है कि जब आप बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो काफी चर्चाएं होंगी ही लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण यह है कि उसी पर ध्यान लगाएं कि हमें क्या करना है। जो (फोकस) मैच जीतना है और वैसा ही खेल दिखाओ जिसके लिएआप जाने जाते हो। मुझे लगता है कि बाहर जो बातें होती हैं वे महत्वहीन होती हैं और महत्वपूर्ण यही होता है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, मैं किसी खिलाड़ी के बारे में क्या सोचता हूं यही महत्वपूर्ण है।’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here