01 सितंबर को चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे राजीव कुमार, अशोक लवासा की लेंगे जगह


नई दिल्ली: पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को अगला चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह 01 सितंबर से अपना पदभार संभालेंगे. 1984 बैच के झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार अब अशोक लवासा की जगह लेंगे. बता दें कि लवासा ने हाल ही में चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि, लवासा 31 अगस्त तक अपने पद पर बने रहेंगे. लवासा जल्द ही एशियाई विकास बैंक (ADB) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.

राष्ट्रपति ने राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया

कानून और न्याय मंत्रालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, ”संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार राष्ट्रपति ने राजीव कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस) को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी.”

पिछले साल राजीव कुमार को बनाया गया था वित्त सचिव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजीव कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव बनाया गया था. हालांकि, इसी साल फरवरी में वह वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे. राजीव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुद्रा ऋण योजना जैसी प्रमुख योजनाओं में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें-

आवेदन करने वालों में बची थी सिर्फ चीनी कंपनी, भारतीय रेलवे ने रद्द किया 44 ट्रेनों के निर्माण का टेंडर

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- छवि सुधारने में हुआ सरकारी पैसों का उपयोग





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here