
[ad_1]
रेल मंत्रालय ने गुरुवार यानि 21 मई से 200 स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग खोल दी है। 1 जून से ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार देर शाम ट्वीट कर बताया था कि आगामी 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Edited By Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

- 21 मई से रेलवे ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की
- 1 जून से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए आरक्षण की अवधि 30 दिन
- इसका ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा
- पीयूष गोयल ने मंगलवार देर शाम को ट्वीट से दी थी जानकारी
नई दिल्ली
रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद ट्रेन सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, 1 जून से 200 ट्रेनों से रेलवे की सेवा बहाल होने जा रही है। इस बाबत गुरुवार यानी 21 मई की सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी जिनमें एसी, नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। वहीं, सामान्य कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें भी होंगी। रेलवे ने केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति दी है। 1 जून से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी।
बता दें कि पीयूष गोयल ने मंगलवार देर शाम ट्वीट कर बताया था कि आगामी 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसका ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा। बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी। इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी।
1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची
[ad_2]
Source link