Home Breaking News 1 महीने में चलीं 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, घर पहुंचे 57 लाख मजदूर

1 महीने में चलीं 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, घर पहुंचे 57 लाख मजदूर

0
1 महीने में चलीं 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, घर पहुंचे 57 लाख मजदूर

[ad_1]

केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। 1 महीने के बाद रेलवे ने 4155 श्रमिक ट्रेनों के जरिए 57 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। गुजरात से सबसे ज्यादा 1027 ट्रेनें, महाराष्ट्र से 802, पंजाब से 416, उत्तर प्रदेश से 288 और बिहार से 294 ट्रेनें रवाना हुईं।

Edited By Shivam Bhatt | भाषा | Updated:

NBT
हाइलाइट्स

  • 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचे करीब 57 लाख मजदूर
  • 1 मई से रेल मंत्रालय ने शुरू किया था इन ट्रेनों का संचालन
  • गुजरात से सबसे ज्यादा 1027 ट्रेनें राज्यों के लिए रवाना हुईं
  • 80 फीसदी श्रमिक ट्रेनें सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार पहुंची हैं

नई दिल्ली

कोरोना वायरस और लॉकडाउन की दोहरी मार सबसे ज्यादा देश के गरीब मजदूरों पर पड़ी। लॉकडाउन में रोजी और रहने-खाने के संकट के बीच हजारों मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर चल पड़ा। इसको देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। आज करीब 1 महीने के बाद रेलवे ने इन ट्रेनों के जरिए 57 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है।

रेलवे ने बताया कि 1 मई से लेकर अब तक 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। ये ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से रवाना हुईं। पांच राज्य ऐसे थे जहां से सबसे ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें दूसरे राज्यों के लिए रवाना हुईं। इनमें गुजरात से सबसे ज्यादा 1027 ट्रेनें, महाराष्ट्र से 802, पंजाब से 416, उत्तर प्रदेश से 288 और बिहार से 294 ट्रेनें रवाना हुईं।



15 जोड़ी राजधानी और 200 अन्य ट्रेनें भी शुरू


दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में 1670 ट्रेनें, बिहार में 1482 ट्रेनें, झारखंड में 194, ओडिशा में 180 ट्रेनें और पश्चिम बंगाल में 135 ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से पहुंची हैं। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब चल रही ट्रेनें किसी भी ट्रैफिक से जुड़ी समस्या का सामना नहीं कर रही हैं। इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेलवे 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनें भी चला रही है। इनके अलावा एक जून से टाइम टेबल वाली 200 ट्रेनें शुरू की गई हैं।



80 फीसदी ट्रेनें अकेले उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलीं


बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आमतौर पर राज्यों के अनुरोध पर चलाई जा रही हैं। इसमें जो राज्य मजदूर भेजना चाहता है और जहां इन मजदूरों को जाना है, दोनों राज्यों की सहमति जरूरी होती है। रेलवे का कहना है कि करीब 80 फीसदी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना हुईं।

Web Title ministry of railways operated 4155 shramik special trains to ferry 57 lacs laborers(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here