10th, 12th Board Result 2020: राज्यों के बोर्ड रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट


हाल ही में बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अनाउंस किया था. वहीं बिहार के अलावा नागालैंड बोर्ड ने भी 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से देशभर में एग्जाम भी प्रभावित हुए हैं. जिनके एग्जाम हो चुके हैं उन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. स्टेट बोर्ड और सीबीएसई के तहत 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को भी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. ज्यादातर राज्यों के बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्यों के बोर्ड अपनी ऑफीशियल साइट पर ही रिजल्ट डालते हैं. स्टूडेंट्स को किसी दूसरी वेबसाइट के बजाय बोर्ड की आधिकारिक साइट पर ही रिजल्ट देखें.

हाल ही में बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अनाउंस किया था. वहीं बिहार के अलावा नागालैंड बोर्ड ने भी 10वीं- 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पंजाब में 5वीं, 8वीं के साथ 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. गुजरात ने सिर्फ अभी 12वीं साइंस का ही रिजल्ट जारी किया है.

वहीं उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं के एग्जाम हो चुके हैं और इनके स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन वाराणसी में पूरा किया जा चुका हे. वाराणसी के क्वींस कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र में आखिरी दिन 18000 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ. उम्मीद की जा रही है कि जून के तीसरे या चौथे हफ्ते में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से परिणामों में देरी हो रही हैं.

ये भी पढ़ें

RBSE 10th 12th Exams 2020 Update: राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं जून में- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

UP बोर्ड: 99% चेक हो चुकी हैं 10वीं और 12वीं की कॉपियां, इस वक्त तक जारी तो सकता है रिजल्ट



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here