150th GAndhi jayanti
PM Modi Invited bollywood celebrities at residence for 150th Gandhi Jayanti programe

नयी दिल्ली। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन सितारों को अपने आवास पर आमंत्रित कर गांधी दर्शन और उनके आदर्शों को प्रचारित प्रसारित करने में सहयोग मांगा।

वैसे पीएम मोदी कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं जहां वो राजनीतिक फायदा ले सकते है। वैसे भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपने राजनीतिक फायदे के लिये हर जगह इस्तेमाल करते हैं। चाहे वो स्वच्छ भारत अभियान हो या अन्य कोई योजना ऐसा करके वो संदेश देने का प्रयास करते है। वो और उनकी सरकार गांधी जी के बताये रास्ते पर चल रहे है। ये बात दीगर है कि उनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर दिखाई देता है। यह समारोह ऐसे समय में आयोजित किया गया है जबकि महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव सिर पर है। इस कार्यक्रम के जरिये मोदी और महाराष्ट्र में फिल्मी सितारों को अपने पक्ष में समर्थन की उम्मीद रखते है।

हमको यह भी नहीं भूलना चाहिये हाल ही में हिन्दू महासभा की एक महिला नेता पूजा शकुन पाण्डे ने गांधी जयंती पर अलीगढ़ में गांधी जी के फोटो पर गोलियां चलायीं और मिठाइयां बांटी थी। इतना ही नहीं उन्होंने और उनके समर्थकों ने शहीद नाथूराम गोड्से अमर रहें के नारे भी लगाये थे। इस कांड के लिये न तो पूजा को गिरफतार किया गया और न ही पीएम मोदी ने इस वारदात की निंदा की थी। बीजेपी के किसी भी बड़े नेता ने भी कोई प्रतिक्रिया जतायी। पूजा को गिरफ्तार करने में यूपी की पुलिस नाकाम रही जबकि वो मीडिया वालों को इंटरव्यू देती रहीं। ये कैसा दोहरा मानदंड है सत्ताधारी पार्टी और पीएम मोदी का। गांधी के हत्यारे और उसके समर्थक आज भी सरेआम गांधी जी के खिलाफ नारे लगाते हैं और सरकार में बैठे लोग चुपचाप तमाशा देखते रहते है।

मालूम हो कि कुछ समय पहले किंग खान और आमिर खान को लेकर भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग की थी। भाजपा के बड़े बड़े नेताओं ने सब​क सिखाने की बात कही थी। आमिर और शाहरुख पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया दिया था। आमिर खान को लेकर तो भारत छोड़ने का सलाह तक दे डाली थी।

पीएम आवास में मोदी के आमंत्रण पर किंग खान शाहरुख खाग, मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान, बोनी कपूर, सोनम कपूर, निर्देशक इम्तियाज अली, कंगना रनौत समेत अन्य कई सितारों ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here