25 मई को IGI एयरपोर्ट से साढ़े चार बजे पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान, जानें शेड्यूल


सबसे पहले इंडिगो की फ्लाइट उड़ेगी
हाइलाइट्स

  • दो महीने बाद 25 मई की सुबह 4:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से पहली घरेलू कमर्शल फ्लाइट टेक ऑफ करेगी
  • इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता जाएगी, अभी हर दिन 190 फ्लाइट टेक ऑफ और इतनी ही फ्लाइट को लैंड करने की इजाजत
  • इनसे 24 घंटे 45 से 50 हजार यात्री आ-जा सकेंगे, विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए चल रहा मिशन वंदेभारत जारी रहेगा

नई दिल्ली

दो महीने बाद 25 मई की सुबह 4:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से पहली घरेलू कमर्शल फ्लाइट टेक ऑफ करेगी। यह इंडिगो की फ्लाइट होगी, जो कोलकाता जाएगी। अभी हर दिन 190 फ्लाइट टेक ऑफ और इतनी ही फ्लाइट को लैंड करने की इजाजत है। उम्मीद है कि इनसे 24 घंटे 45 से 50 हजार यात्री आ-जा सकेंगे। वहीं विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए चल रहा मिशन वंदेभारत जारी रहेगा।

एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 अभी बंद रहेंगे। सिर्फ टर्मिनल-3 से ही घरेलू उड़ानें शुरू की जा रही हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 24 मार्च से एयर ट्रैफिक को रोक दिया गया था। इसके बाद से पहली बार सोमवार को टर्मिनल-3 गुलजार होगा। इसके लिए डायल, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, एयरलाइंस और अन्य तमाम संबंधित एजेंसियों ने मीटिंग की। 25 मई से शुरू हो रहे डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

आरोग्य सेतु ऐप है या नहीं कौन करेगा चेक?

सोशल डिस्टेंसिंग, यात्रियों के मास्क लगाने और उनके बैगेज आदि के बारे में स्थिति साफ की गई है। हालांकि, यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप कौन चेक करेगा, अभी साफ नहीं है। सीआईएसएफ ने कहा है कि यात्रियों के फोन पर आरोग्य सेतु ऐप चेक करने की जिम्मेदारी उसकी नहीं है। यह काम संबंधित एयरलाइंस और एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी डायल द्वारा मिलजुलकर किया जाएगा। जबकि डायल का कहना है कि उनकी ओर से आरोग्य सेतु ऐप की जांच नहीं की जाएगी।

जूते सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर मैट

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार का कहना है कि टर्मिनल-3 के अंदर ताजी हवा आती रहे, इसके लिए यहां हेपा फिल्टर और एयर हैंडलिंग यूनिट लगाई गई हैं। जो हर 10 मिनट में टर्मिनल के अंदर साफ हवा का संचार करेंगे। टर्मिनल-3 में प्रवेश करने से लेकर हवाईजहाज में बैठने तक हर कदम पर सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं। छह लाख आठ हजार स्क्वॉयर मीटर में फैले टर्मिनल-3 की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए 500 प्रफेशनल तैनात किए गए हैं। टर्मिनल-3 में प्रवेश करते हुए यात्रियों को सैनिटाइजर मैट से गुजारा जाएगा, ताकि उनके जूते भी सैनिटाइज होते रहें।

हर एयरलाइंस के गेट फाइनल किए

टर्मिनल-3 के अंदर मिनिमम टच पॉलिसी के तहत तैयारी की गई हैं। प्रत्येक एयरलाइंस के लिए टर्मिनल-3 पर एंट्री गेट बांट दिए गए हैं, ताकि यात्री इधर से उधर ना भटकते रहें। विस्तारा और स्पाइसजेट के यात्रियों को टी-3 के गेट नंबर-1 और 2 से एंट्री कराई जाएगी। जबकि एयर इंडिया और एयर एशिया के लिए गेट नंबर-3 और 4 अलॉट किए गए हैं। गो एयर और इंडिगो समेत अन्य तमाम डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए गेट नंबर-5 और 6 के अलावा तमाम इंटरनैशनल यात्रियों के लिए गेट नंबर-7 और 8 अलॉट किए गए हैं।

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन का कहना है कि उनके 18 से 20 पुलिसकर्मी, पीसीआर और ट्रैफिक पुलिस के जवान टी-3 के बाहर की ओर तैनात होंगे। इनका काम क्यू मैनेजमेंट कराने, ट्रैफिक को कंट्रोल करने, अधिक वक्त तक गाड़ियों को खड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का होगा। कैब लेने वाले यात्रियों की भी हेल्प की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here