25 से शुरू होंगी उड़ानें, जानें यात्रियों के लिए किस राज्य ने बनाए क्या नियम


नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

कोरोना वायरस (coronavirus in india) के संक्रमण के फैलाव के बीच विमान सेवाओं के परिचालन को देखते हुए कर्नाटक, केरल समेत कुछ राज्यों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन राज्यों ने विमान में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है।

कर्नाटक ने जारी किए यात्रियों के लिए नियम

NBT

कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन सरकार के क्वारंटीन सेंटर और उसके बाद घर में क्वारंटीन का नियम लागू करने की घोषणा की है। अन्य राज्यों लौटने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए घर भी क्वारंटीन किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में भी विमान यात्रियों के लिए शर्तें

NBT

केंद्रशासित प्रदेश कश्मीर में भी विमान यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा और कोरोना टेस्ट के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत होगी। कश्मीर के डिविजनल कमांडल पी के पोल ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों को किया जाएगा क्वारंटीन।

महाराष्ट्र ने भी की है तैयारी

NBT

महाराष्ट्र सरकार मुंबई हवाईअड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक घर में ही खुद को क्वारंटीन रहने को कहा जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी क्वारंटीन का नियम!

NBT

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दूसरे राज्यों से आने वाले सभी रेल यात्रियों के लिए क्वारंटीन करने का नियम बना रखा है। बताया जा रहा है कि विमान यात्रियों के लिए भी कुछ इसी तर्ज पर नियम होंगे।

केरल में होगी सख्ती

NBT

केरल सरकार ने कहा है कि राज्य में विमान से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए घर में क्वारंटीन किया जाएगा। सीएम पी विजयन ने बताया कि घरेलू उड़ानों से केरल पहुंचने वाले सभी यात्रियों को क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा। राज्य में 1-2 दो दिन के लिए कारोबारी उद्देश्य से आने वाले लोगों के लिए यह नियम बाध्य नहीं होगा।

बिहार में विमान यात्रियों के लिए नियम

NBT

बिहार सरकार ने साफ किया है कि एयरपोर्ट से बाहर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान स्वस्थ मिलने के बाद ही यात्रियों को बाहर जाने की इजाजत होगी। अगर यात्रियों में कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। साथ ही पटना से जाने और यहां आने वाले यात्रियों को अपना पूरा पता देना होगा।

पाइए भारत समाचार (India News), सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here