Edited By Anuj Maurya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली

कोरोनावायरस की वजह से देश भर में हुए लॉकडाउन के बीच आगामी 27 मई से दिल्ली मेट्रो की सेवा शुरू हो सकती है। इससे पहले चरणबद्ध तरीके से ट्रेन, सिटी बस और हवाई जहाज की सेवा खोली जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की वजह से बीते 22 मार्च से ही दिल्ली मेट्रो का परिचालन ठप है।

दिल्ली मेट्रो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों को आगामी 26 मई को ही फुल स्ट्रेंथ के साथ कार्य स्थल पर उपस्थित रहने का कहा गया है। उस दिन कर्मचारियों को आपरेशन के बारे में ब्रीफिंग की जा सकती है। इसके साथ ही आगामी 27 मई से आपरेशन शुरू किया जा सकता है। हालांकि अभी तक लिखित में अभी तक कुछ भी जारी नहीं हुआ है। इससे पहले भी 18 मई से मेट्रो रेल को चलाने की तैयारी की गई थी लेकिन सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से ऐसा नहीं सका।

बदला बदला सा दिखेगा मेट्रो

मेट्रो का परिचालन जब भी शुरू होगा, इसका नजारा बदला—बदला सा होगा। अब मेट्रो में आपको पहले जैसी भीड़ नहीं दिखेगी। जब मेट्रो का परिचालन शुरू होगा तो एक कोच में अधिकतम 50 लोग ही सफर कर पाएंगे। सबसे लंबी आठ कोच वाली ट्रेन में एक बार में सिर्फ 400 यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा।

सख्ती से होगा पालन

दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ट्रेन या स्टेशन परिसर में शारीरिक दूरी बनाए रखने के फैसले का सख़्ती से पालन होगा। लोग दूरी बरतते हुए खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं। लेकिन, इस दौरान यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह एक मीटर के दूरी बनाकर सफर करें। मेट्रो सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे के जरिए लोगों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा सीट पर बैठने वालों को एक सीट छोड़कर बैठना होगा. मसलन दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रहेगी। मेट्रो ने इसके लिए सीट पर स्टिकर भी लगाए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here