
[ad_1]
2017 में मुंबई की रहने वाली मिताली साल्वी की शादी हुई थी,. इस दौरान उनकी शादी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने पेट डॉग के साथ मैचिंग ड्रेस में थी. अब मिताली ने उसके पीछे की कहानी बताई है.

3 साल पहले इंटरनेट पर एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में एक लड़की अपने पालतू कुत्ते के साथ थी. खास बात ये थी कि ये तस्वीर उस लड़की की शादी की थी और जो ड्रेस उस लड़की ने पहनी थी, बिल्कुल उसकी मैचिंग ड्रेस पालतू कुत्ते ने भी पहनी थी. अब इस तस्वीर में दिख रही महिला और उसके प्यारे पेट डॉग की कहानी भी सामने आई है.ये तस्वीर है मुंबई की रहने वाली मिताली साल्वी की. 2017 में मिताली की शादी उनके बॉयफ्रेंड अली शाकीर से हुई थी. इस दौरान, शादी से जुड़ी हर रस्म में मिताली का पेट डॉग Panty भी उनके साथ मौजूद रहा. खास फोटो सेशन से लेकर रस्मों की अदायगी तक, ये कुत्ता मिताली की ड्रेस से मैचिंग ड्रेस पहने हुए दिखा.
कुत्ते ही बने बचपन का सहारा
अब सोशल मीडिया ग्रुप ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ (Humans of Bombay) ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर मिताली की कहानी पेश की है. मिताली पेशे से डॉग ट्रेनर और बिहेवियर स्पेशलिस्ट हैं. वो बताती हैं कि उन्होंने अपनी अब तक की जिंदगी में 13 कुत्ते पाले हैं. मिताली कहती हैं कि सिर्फ 5 साल की उम्र में ही उनकी मां गुजर गई थीं. और फिर ये नन्हें पेट्स उनका बड़ा सहारा बने.
मिताली बताती हैं कि वो बड़े होकर जानवरों का डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके परिवार ने इसका विरोध किया और उन्हें अपना ये सपना छोड़ना पड़ा. उन्होंने इंजीनियरिंग की और इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई Panty से. कॉलेज के दिनों में उन्होंने और तब उनके बॉयफ्रेंड रहे अली ने एक दुकानदार को एक छोटे कुत्ते को पीटते देखा. उन्होंने उसे रोका और कुत्ते को अपने बैग में रखकर चुपचाप हॉस्टल ले आईं.
वो बताती हैं, “हॉस्टल में जानवर रखने की इजाजत नहीं थी. इसलिए मैंने उसे कई तरह की ट्रिक और ट्रेनिंग दी ताकि उनके दोस्त जरूरत पड़ने पर उसे हॉस्टल के बाहर ला सकें.”
डॉग ट्रेनर बनकर किया सपना पूरा
मिताली बताती हैं कि एक बार वो अपने कुत्ते को वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर के पास ले गई और वहां इसके व्यवहार और अच्छी ट्रेनिंग को देखते हुए वेटरनरी डॉक्टर ने मिताली को डॉग ट्रेनर बनने का आइडिया दिया. यहां से जानवरों के और करीब रहने का मिताली का सपना पूरा हुआ.
हालांकि इसके लिए भी परिवार वाले तैयार नहीं थे और फिर मिताली ने अली के साथ मिलकर अपनी सेविंग्स से डॉग ट्रेनिंग का कोर्स किया. मिताली को अब 8 साल इस काम में हो चुके हैं और वो करीब 500 कुत्तों को ट्रेन कर चुकी हैं. मिताली Panty को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती हैं.
मिताली की शादी की उस तस्वीर की तरह ही उनका ये इंटरव्यू भी काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
[ad_2]