सोने के गहनों के प्रति महिलाओं का आकर्षण किसी छुपा नहीं है। वैसे शायद ही कोई भारतीय महिला होगी जिसे सोने के गहने पसंद न हों। सभी महिलाएं चाहती हैं उनके पास खूब गहने हों पर खरीदना सभी के वश की बात नहीं। गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट चौंकाती है, जो यह कहती है कि करीब 37 प्रतिशत भारतीय महिलाओं ने कभी भी सोने के आभूषण नहीं खरीदे, लेकिन उनकी यह तमन्ना रहती है कि भविष्य में वह जरूर सोना अथवा सोने के आभूषण खरीदेंगी।
सबसे ज्यादा सोने के गहने के खरीदार देश के ग्रामीण इलाकों से
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से ज्यादातर संभावित खरीदार देश के ग्रामीण इलाकों से हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ”करीब 37 प्रतिशत भारतीय महिलाएं सोने की संभावित खरीदार हैं और स्वर्ण उद्योग के लिए यह एक बड़ा लक्ष्य बन सकता है। इन जवाब देने वालों में 44 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से हैं जबकि 30 प्रतिशत महिलाएं शहरी क्षेत्रों से हैं। यह खुदरा आभूषण कारोबार करने वालों के लिए उल्लेखनीय संभावनाएं पैदा करती है।
यह भी पढ़ें: 8 जून से मोदी सरकार फिर बेचेगी सस्ता सोना, अगले साल तक 54,000 रुपये पहुंच सकती है 10 ग्राम Gold की कीमत
डब्ल्यूजीसी की ”रिटेल गोल्ड इनसाइट: इंडिया ज्वैलरी रिपोर्ट में यह परिणाम सामने आया है। यह सर्वेक्षण वैश्विक शोध एजेंसी हॉल एण्ड पार्टनर्स के साथ मिलकर किया गया है। इसमें 6,000 से अधिक 18 से 65 आयु वर्ग के लोगों के साथ बातचीत की गई। न केवल भारत में बल्कि चीन और अमेरिका में भी ग्राहकों के साथ बातचीत की गई।
युवतियों को नहीं भा रही पीली धातु
भारतीय महिलाएं सामान्य तौर पर सोना खरीदती हैं। यह उनकी पसंद है, यह टिकाऊ है और एक बेहतर वित्तीय निवेश के साथ ही पारिवारिक विरासत और सामाजिक रूप से स्वीकार्य उत्पाद है। इसमें खरीद- बिक्री का अनुभव भी बेहतर रहता है। सर्वेक्षण में हालांकि, यह बात भी सामने आई है कि यह पीली धातु मौजूदा समय में युवतियों की मान- सम्मान और फैशन जरूरतों पर खरी नहीं उतरतीं हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सोने-चांदी के रेट में एक और बड़ी गिरावट, जानें 10 ग्राम 24 से 18 कैरेट Gold का ताजा भाव
सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि 18 से 24 साल की 33 प्रतिशत युवा महिलाएं समय सम पर सोने के आभूषण खरीदती रहती हैं। भविष्य में उनकी इस खरीदारी की इच्छा भी कमजोर है खासतौर से शहरी क्षेत्र की महिलाएं ज्यादा नहीं सोचतीं हैं। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि युवा महिलाएं सोने के आभूषणों को लेकर ज्यादा संवेदनशील नहीं हैं और यह स्वर्ण उद्योग के लिए भविष्य में संभावित खतरा बन सकता है।