BMW X1 Comparison With Toyota Fortuner Legender: 40 लाख रुपए एक गाड़ी पर खर्च करना बड़ी बात होती है. जब आप कोई गाड़ी खरीदने के लिए 40 लाख रुपए खर्च करते हैं, तो आपको उस गाड़ी से जुड़ी हर चीज के बारे में पता होना चाहिए. ऐसे में अगर आप इतनी कीमत की गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं और आपके मन में बीएमडब्ल्यू X1 (BMW X1) और टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर (Toyota Fortuner Legender) को लेकर कोई कंफ्यूजन है, तो आज हम आपके उस कंफ्यूजन को इस लेख में दूर कर देंगे. दोनों ही गाड़ियों की कीमत और स्पेसिफिकेशन, सब आपको बताएंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि कौनसी गाड़ी लेने के बाद आपके ऊपर ज्यादा या कम मेंटेनेंस का खर्च पड़ेगा.

BMW X1 और Toyota Fortuner Legender की कीमत
BMW X1 की कीमत दिल्ली में 39.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो 43.5 लाख रुपये  (एक्स शोरूम) तक जाती है. 43.5 लाख रुपये में इसका X1 sDrive20d xLine वेरिएंट आता है. वहीं, Toyota Fortuner Legender की कीमत 38.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है, जो 42.33 लाख रुपये तक जाती है. 42.33 लाख रुपये में इसका 4×4 AT वेरिएंट आता है.

BMW X1 और Toyota Fortuner Legender की स्पेसिफिकेशन्स
BMW X1 में 1995 सीसी का डीजल इंजन है, जो 187.74bhp @5000-6000rpm की पावर और 400nm @1750-2500rpm का टॉर्क जनरेट करता है. 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह गाड़ी 19.62 km/l का माइलेज देती है. टॉप स्पीड 222 km/h है. 0 से 100 km/h की रफ्तार सिर्फ 7.9 सेकेंड में हासिल कर लेती है. ये 5 सीटर कार है. इसमें 51 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

वहीं, Toyota Fortuner Legender में 2755 सीसी का डीजल इंजन है, जो 201.15bhp @3000-3400rpm की पावर और 500Nm @1600-2800rpm का टॉर्क जनरेट करता है. यह एक 4×4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन SUV है. शहर में इसका माइलेज 8km/लीटर का आता है.  ये 7 सीटर कार है. इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

मेंटेनेंस का खर्च
दोनों गाड़ियों के मेंटेनेंस खर्च में काफी अंतर रहता है. BMW X1 का मेंटेनेंस खर्च (सर्विसिंग और पार्ट्स) Toyota Fortuner Legender से काफी ज्यादा रहता है. हालांकि, माइलेज के मामले में BMW X1, Toyota Fortuner Legender से बहुत आगे है. यह रोज खर्च होने वाले इंधन पर आपके पैसे बचाती है.

यह भी पढ़ें-
World’s Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here