69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में यूपी सरकार को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने कहा-जारी रख सकते हैं भर्ती प्रक्रिया


यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर यूपी सरकार को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुये अहम फैसला सुनाया. इसके तहत कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकती है.

लखनऊ. 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार के लिये राहत की खबर आई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाते हुये भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य सरकर भर्ती को जारी रख सकती है. प्रदेश सरकार की विशेष अपील पर कोर्ट ने ये आदेश सुनाया.

कोर्ट ने सरकार को भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के 21 मई व 9 जून के आदेश के क्रम में करने का निर्देश देते हुये कहा कि वह स्वतंत्र है। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार की तीन स्पेशल अपील पर आज आदेश सुनाते हुए एकल पीठ के 3 जून के आदेश को स्टे कर दिया। अब साफ हो गया है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के 9 जून के आदेश से करीब 37 हज़ार पदों पर लगी रोक के इतर शेष बचें पदों पर भर्ती प्रकिया आगे बढ़ाने को स्वंत्रत है।

जस्टिस पी के जायसवाल और डी के सिंह की डबल बेंच ने शुक्रवार को 69 हजार सहायक शिक्षकों के मामले में सिंगल बेंच के 3 जून के आदेश पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि कहा कि राज्य सरकार 21 मई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए चयन प्रक्रिया जारी रखने के लिए स्वतंत्र है. सुप्रीम कोर्ट ने 37000 पद रोक रखे हैं. उतने पद छोड़कर शेष पर सरकार चयन प्रक्रिया आगे बढ़ने को स्वतंत्र है.

ये भी पढ़ें.

बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला: फैसले पर रोक लगाने के आदेश पर लखनऊ बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here