8 करोड़ मजदूरों को फायदा होगा.. मुफ्त अनाज पर 3,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे


कोरोना लॉकडाउन की सर्वाधिक मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए मोदी सरकार ने आज कई राहत उपायों की घोषणा की। उन्हें दो महीने तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इसके लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Edited By Dil Prakash | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फाइल फोटो
हाइलाइट्स

  • 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को अगले दो महीने तक मुफ्त मिलेगा राशन, प्रति सदस्य 5 किलो राशन और प्रति परिवार एक किलो चना दाल
  • इस योजना के लिए केंद्र ने किया 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान, किसी भी राज्य में ले सकते हैं राशन
  • अगस्त 2020 से शुरू होगी एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना
  • मार्च 2021 तक सभी राशनकार्डधारियों को इससे जोड़ा जाएगा

नई दिल्ली

कोरोना लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने आज राहत उपायों की घोषणा की। इसके तहत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को अगले दो महीने तक प्रति व्यक्ति मुफ्त पांच किलो अनाज और प्रति परिवार एक किलो चना दाल दी जाएगी। इसके लिए 3,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के महापैकेज के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकार के जिम्मे होगी और यह योजना राज्यों के जरिये ही लागू की जाएगी। इससे उन 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा जो दूसरे राज्यों में रह रहे हैं और उनके पास राशन कार्ड नहीं है। ये प्रवासी एनएफएस के दायरे में नहीं हैं या राज्य के कार्डधारक नहीं हैं।

‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना अगस्त से

वित्त मंत्री ने कहा कि 23 राज्यों के 67 करोड़ लोगों को ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना के दायरे में लाया जा चुका है। इसके तहत देश के 83 फीसदी राशनकार्डधारी आ चुके हैं। इसे अगस्त 2020 से लागू कर दिया जाएगा। मार्च 2021 तक सभी को इस योजना से जोड़ लिया जाएगा। इससे देश में कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में उचित दर की दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकेगा।

इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार तकनीक के इस्तेमाल से पारदर्शिता लेकर आई है और उसन करोड़ों रुपये बचाए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल गरीबों के उत्थान के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना बेहद क्रांतिकारी है और इससे देश में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपने हिस्से का राशन ले सकता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को होगा।

Web Title migrant labor to get free ration(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here