8 June Birthday Horoscope: जॉब, बिजनेस और राजनीति में ऐसे लोगों को मिलती है विशेष सफलता


Numerology Horoscope: 8 जून को जिन लोगों का जन्मदिन होता है उनमे कई तरह की विशेषताएं पाई जाती हैं. इन लोगों पर कछुआ और खरगोश वाली कहानी सटीक बैठती है. आइए जानते हैं इनके बारें में.

8 June Happy Birthday:  8 जून को जन्म लेने वाले व्यक्ति प्रतिभा संपंन होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार 8 का अंक शुभ अंकों में से एक है. अंक ज्योतिष शास्त्र में 8 का अंक शनि प्रधान अंक है. यानि इस अंक को शनि ग्रह का अंक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक न्यायप्रिय ग्रह माना गया है. नवग्रहों में शनि को न्यायाधीश कहा गया है. शनि व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. यानि व्यक्ति अच्छे कार्म करता है तो शनि उसे फल प्रदान करेंगे और बुरे कार्य पर उतना ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि की विशेषता है.

हर कार्य को धैर्य से करते हैं

शनि की चाल बहुत धीमी है. इसलिए आज के दिन जन्म लेने वालों में यह विशेषता पाई जाती है कि वे जो भी कार्य करते हैं वह बहुत धैर्य के साथ करते हैं इनमें उतावला पन नहीं होता है. ये हर कार्य को बड़ी गंभीरता से करते हैं. जिस कारण इन लोगों की सफलता स्थाई होती है.

दूसरों की मदद के लिए हर समय तैयार रहेते हैं

8 अंक वाले लोगों का स्वाभाव नारियल के समान होता है. ये जितने बाहर से सख्त नजर आते हैं उतने ही भीतर से कोमल होते हैं. ऐसे लोग दूसरों की मदद के लिए भी हर समय तैयार रहते हैं. ऐसे लोग अच्छा प्रशासक, जज और राजनेता भी होते हैं. ऐसे लोग दूसरों के हित के बारे में अधिक सोचते हैं. गंभीर होने के कारण लोग इन्हें दूसरे लोग कम समझ पाते हैं. जिस कारण कभी कभी इन्हें मानसिक तनाव भी हो जाता है.

शुभ दिनांक: 8, 17, 26

शुभ अंक: 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष: 2017, 2024, 2042

ईष्टदेव: हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग: काला, गहरा नीला

Chanakya Niti: परीक्षा में अगर सफल होना है तो इन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here