नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद की जारी है और इधर हिन्दू महसभा ने उनके इस गठंधन को अवैध व असंवैधानिक करने के लिये सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की है। साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि इस याचिका जल्द सुनवायी करने की बात कही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी इस बात को मानने से इनकार कर दिया है। साथ ही यह कहा कि लिस्टिंग के हिसाब से ही केस की सुनवायी की जायेगी।
मालूम हो कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश में सरकार बनाने के लिये रोज बैठकें कर रही हैं। दूसरी ओर अखिल भारतीय हिन्दूसभा के नेता प्रमोद जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच चुनाव के नतीजे आने के बाद का गठबंधन असंवैधानिक है।
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस रोज सरकार बनाने के लिये बैठकें कर रहे है। तीनों ही दल उम्मीद कर रहे हैं कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सबकी सहमति बन जायेगी। ये सब देख कर बीजेपी की बेचैनी बढ़ती जा रही हैं। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तीनों दलों पर तंज करते हुए कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो छह माह से ज्यादा नहीं चलेगी। केन्द्रीम मंत्री नितिन गडकरी ने भी हंसी हंसी में कह दिया कि राजनीति और किक्रेट में सब जायज है। जैसे क्रिकेट में हारने वाली टीम अंत में मैच जीत लेती है वैसे ही राजनीति में भी संभव हो जाता है। उनके इस बयान के भी लोग कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी भी सरकार बनाने की जुगत में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here