Air India Plane Crash Updates: हादसाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर पहुंचे राज्यपाल..यहां देखें हर अपडेट


Edited By Raghavendra Shukla | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

kerala plane crash: 18 मौतें, प्लेन क्रैश के बाद केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट का मंजर
हाइलाइट्स

  • केरल के कोझिकोड में विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई
  • एयर इंडिया का विमान क्रैश होने से हुआ हादसा, 127 लोग घायल
  • केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने जताया दुख, केरल के लिए रवाना

कोझिकोड

केरल में शुक्रवार शाम दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान में 190 लोग सवार थे। इनमें से तकरीबन 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पायलट भी शामिल हैं। हादसे में घायल 149 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को घर जाने दिया गया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। वह फिलहाल, केरल के लिए रवाना हो गए हैं। विमान हादसे से ताजा अपडेट्स के लिए यहां देखें:

12.20 AM: सीआईएसएफ के जवान अजीत सिंह ने विमान हादसे को अपनी आंखों से देखा है। उन्होंने मीडिया के सामने हादसे का ब्योरा दिया। अजीत ने बताया कि उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान पैरामीटर रोड की ओर गिरते देखा था।

12.15 AM: केरल के राज्यपाल आसिफ मोहम्मद खान विमान हादसा स्थल पर पहुंचे हैं।

NBT

मौके पर पहुंचे राज्यपाल आसिफ मोहम्मद खान

12.00 AM: मलप्पुरम के कलेक्टर के गोपालकृष्णन ने विमान हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विमान में 180 पसेंजर सवार थे। इनमें 6 क्रू के सदस्य थे। हादसे में 149 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें मलप्पुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 22 की हालत गंभीर है। 22 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

11.00 AM: सीआईएसएफ के स्पेशल डीजी एमए गणपति ने हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना शाम को 7 बजकर 40 मिनट पर हुई। विमान रनवे को पार कर गया और टेबलटॉप से गिर गया। प्लेन के दो टुकड़े हो गए। 40 से ज्यादा सीआईएसएफ कर्मी, क्विक रिस्पॉन्स टीम और मुख्य सुरक्षा अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को बार निकालने का काम शुरू कर दिया।

10.45 AM: केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड के विमान हादसा स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली और मौके का निरीक्षण किया।

10ः30 AM: केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने विमान हादसे के बाद बचाव कार्यों में लगे लोगों को सेल्फ क्वारंटीन होने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि केरल सरकार उन सभी का कोरोना टेस्ट कराएगी।

10:15 AM: भारत के जापान में राजदूत सतोशी सुजुकी ने कोझिकोड विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह विमान हादसे से दुखी हैं। उनकी संवेदनाएं हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजन के साथ हैं। सुजुकी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद कि सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जल्दी ही समाप्त होगा।’

10:15 AM: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद कर लिया गया है। वहीं, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) को बरामद करने के लिए प्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है। बता दें कि दोनों रिकॉर्डरों की मदद से हादसे की सही वजह का पता चल पाएगा।

9ः45 AM: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजी), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयर नेविगेशन सर्विस के सदस्य केरल में विमान हादसे के मद्देनजर बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक आज दिल्ली में होगी।

NBT

कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसा

पुरी ने बताई हादसे की वजह

पुरी ने हादसे की संभावित वजह बताते हुए कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत विमान 190 यात्रियों को दुबई से लेकर आ रहा था। पायलट ने टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के अंत तक विमान को रोकने की कोशिश की होगी जहां मॉनसून से बनी स्थिति के कारण विमान फिसल गया होगा। पुरी ने कहा, ‘हादसे में हुई एक भी मौत दुखद होती है। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। जांच के लिए दो टीमें रवाना हो गई हैं। मैं खुद भी वहां जा रहा हूं।’

यह भी पढ़ेंः 9 साल पहले ही दी थी वॉर्निंग, प्लेन क्रैश के पीछे लापरवाही?

कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े

  • कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े
  • शाम करीब 7.40 बजे हुआ हादसा

    कोझिकोड के इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर ये हादसा शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ था। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान रनवे पर फिसला और फिर 30 फीट गहरी खाई में चला गया।

  • दुबई से आ रहा था विमान

    दुर्घटना का शिकार हुए विमान का नंबर IX1344 है। यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। जानकारी के मुताबिक, शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा।

  • हादसे में पायलट की मौत

    दुर्घटना का शिकार हुए प्लेन में 184 यात्री और दो पायलट समेत कुल छह क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में प्लेन के पायलट की मौत हो गई है।

  • एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ टीमों को भेजा गया
  • दो हिस्से में टूटा विमान

    हादसा इतना जबरदस्त था कि इसके कारण विमान दो हिस्सों में टूट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद तत्काल राहत टीमों को मौके पर भेजा गया।

  • उड़ गए प्लेन के परखचे

    हादसा इतना भयानक था कि इस बोइंग विमान के परखचे उड़ गए। टेबलटॉप पोजिशन में रनवे होने के कारण प्लेन जैसे ही रनवे से बाहर हुआ, वह लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इतनी गहराई में गिरने के कारण प्लेन दो हिस्सों में टूट गया और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है।

  • ​लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

    प्लेन में कुल 191 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्लेन के पायलट समेत कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दर्जनों लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए केरल सरकार ने कई ऐम्बुलेंस टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बात की है।

  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर
  • मौके पर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू

    मौके पर एक बड़े राहत कार्य के लिए फायर ब्रिगेड, ऐम्बुलेंस और रिलीफ फोर्सेज को भेज दिया गया है। इसके अलावा कोझिकोड के अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है, जिससे कि घायल हुए लोगों को इलाज के लिए यहां पर भेजा जा सके।

मलबे को हटाने का काम जारी

हादसे में राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है। ब्लैक बॉक्स को ढूंढ निकाला गया है। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने दिल्ली से कोझिकोड के लिए रात में करीब 2 बजे उड़ान भरी है। इस विमान से DGCA और AAIB के जांच अधिकारी, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ और AI और AIE के अन्य अधिकारियों को ले जाया गया है।

केरल में विमान हादस

केरल में विमान हादस



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here