Amazon Quiz Time Answers: एमेजॉन शॉपिंग ऑनलाइन अपने यूजर्स के लिए एक रोचक ऑन लाइन क्विज लेकर आया है. इस क्विज में हर दिन 5 प्रश्न पूछे जा रहे हैं. इन प्रश्नों के उत्तर देकर आकर्षक इनाम जीतने का मौका भी मिल रहा है.
Amazon Quiz Time Answers: लोकप्रिय ऑन लाइन शॉपिंग साइट एमेजॉन क्विज कंपिटीशन के जरिए अपने यूजर्स का सामान्य ज्ञान परख रही है. जिसे खूब सराहा जा रहा है. हर दिन इस क्विज कंपिटीशन में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. इस क्विज में हर दिन पांच प्रश्न पूछे जाते हैं. ये सभी प्रश्न सामान्य ज्ञान पर आधारित होते हैं जो सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक हैं. ये क्विज उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी मानी जा रही है जो कंपिटीशन की तैयारी में जुटे हुए हैं वहीं इस क्विज में पूछे गए प्रश्न विद्यार्थियों के लिए भी बहुत लाभकारी है.
Amazon Daily Quiz प्रश्न और उत्तर
- 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसके जन्म की सालगिरह मनाने के लिए?
- फ्लोरेंस नाइटिंगेल
क्लारा बार्टन
डोरोथिया डिक्स
मार्गरेट सेंगरउत्तर- फ्लोरेंस नाइटिंगेल
- सान्या मल्होत्रा, विद्या बालन अभिनीत आगामी अनु मेनन फिल्म में किस प्रसिद्ध भारतीय बेटी की भूमिका निभा रही हैं?
- गुंजन सक्सेना
विक्रम बत्रा
पृथ्वीराज चौहान
शकुन्तला देवीउत्तर- शकुन्तला देवी
- हे के लीग ने हाल ही में जोंबुक मोटर्स के साथ सुवन ब्लूविंग्स की मेजबानी शुरू की. के लीग किस देश की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग है?
- जापान
दक्षिण कोरिया
कजाखस्तान
किर्गिज़स्तानउत्तर- दक्षिण कोरिया
- हाल ही में खोजा गया HR 6819 पृथ्वी की सबसे खगोलीय घटना / वस्तु का निकटतम ज्ञात है?
- न्यूट्रॉन स्टार
सुपरनोवा
ब्लैक होल
येल्लो ड्वार्फउत्तर- ब्लैक होल
- हाल ही में कौन सा देश उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन में शामिल होने वाला 30 वां देश बना?
- माल्टा
उत्तर मैसेडोनिया
साइप्रस
स्विट्जरलैंडउत्तर- उत्तर मैसेडोनिया