Amazon Quiz Time Answers: प्रसिद्ध ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजॉन हर दिन एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता लेकर आकर रही है. एमेजॉन के इस क्विज़ कंपिटीशन में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर आसानी से आकर्षक इनाम जीत सकते हैं. इस क्विज में पूछे जा चुके प्रश्न और उनके उत्तर यहां दिए जा रहे हैं.
Amazon Quiz Time Answers: सामान्य ज्ञान एमेजॉन ऑनलाइन वेबसाइट अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी ही रोचक क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको बस एमेजॉन का एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. पहले से ही आपके मोबाइल पर यदि ये एप मौजूद है तो बस एप पर एमेजॉन क्विज पर क्लिक करना है. इस प्रतियोगिता में हर दिन पांच सवाल पूछे जा रहे हैं, जिनका आपको जवाब देना होगा. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर आपको 10 अंक दिलाएगा. इस क्विज में सभी प्रश्नों का उत्तर देना जरुरी है. यहां पर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए पूर्व में पूछे गए सवालों को दिया जा रहा है. इन सवालों के साथ उत्तर भी दिए जा रहे हैं. ये प्रश्न उत्तर सभी विद्याार्थियों के साथ साथ अन्य सभी लोगों के लिए उपयोगी हैं.
Amazon Daily Quiz में पूछे गए प्रश्न- उत्तर
- पहली भारतीय फीचर फिल्म का नाम बताइएं, जो मई 1913 में बॉम्बे के कोरोनेशन थियेटर में पहली बार प्रदर्शित हुई थी?
- राजा हरिश्चंद्र
आलम आरा
किसान कन्या
मदर इंडियाउत्तर- राजा हरिश्चंद्र
- 23 मई 1984 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
- जुन्को तबेई
संतोष यादव
बछेंद्री पाल
आरती साहाउत्तर- बछेंद्री पाल
- मई 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
- रीता फारिया
जूही चावला
नफीसा अली
सुष्मिता सेनउत्तर- सुष्मिता सेन
- 18 मई 1974 को भारत के पहले सफल परमाणु बम परीक्षण के लिए जो कोड निर्धारित किया गया था उसका क्या नाम था?
- गिरता हुआ ताजमहल
नाचते हुए शिव
बुद्ध मुस्कुराए
उड़ते हुए विष्णुउत्तर- बुद्ध मुस्कुराए
- 27 साल जेल में बिताने के बाद 9 मई, 1994 को निम्नलिखित में से कौन अपने देश का राष्ट्रपति बना?
- बेनिग्नो एक्विनो जूनियर
नेल्सन मंडेला
हूगो चावेज़
हो ची मिन्हउत्तर- नेल्सन मंडेला