Amit Shah Corona News : MHA अधिकारी ने कहा- कोरोना टेस्‍ट हुआ ही नहीं, तिवारी ने डिलीट किया ट्वीट


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर (Manoj Tiwari tweet) पर दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट (Amit Shah Corona Report) निगेटिव आई है। हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय के अधिकारीने कहा कि अब तक उनकी जांच ही नहीं हुई है। शाह 2 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।

Edited By Ankit Ojha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

गृह मंत्री का फाइल फोटो
हाइलाइट्स

  • बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया था दावा, गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
  • गृह मंत्रालय ने नहीं की कोई आधिकारिक पुष्टि, अधिकारी ने कहा- जांच ही नहीं हुई
  • तिवारी ने डिलीट कर दिया अपना ट्वीट, अब कन्‍फ्यूजन की स्थिति
  • 2 अगस्त को पॉजिटिव आई थी गृह मंत्री की रिपोर्ट, गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती

नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया कोरोना रिपोर्ट पर कन्‍फ्यूजन की स्थिति बन गई है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट किया कि शाह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मगर थोड़ी देर बाद, न्यूज एजेंसी ANI ने गृह मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से कहा कि अभी अमित शाह की कोरोना जांच हुई ही नहीं है। आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि भी नहीं की गई है कि गृह मंत्री कोरोना मुक्त हो गए हैं। दूसरी तरफ, तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।

मेदांता में भर्ती हैं शाह

शुरुआती लक्षणों के नजर आने के बाद, शाह का 2 अगस्त को टेस्‍ट कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत ठीक थी लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एम्स (AIIMS) की एक टीम उनकी देखरेख कर रही थी। अस्पताल से भी वह सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। अस्पताल से भी वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐक्टिव हैं और हर स्थिति को मॉनिटर कर रहे हैं।

ट्विटर पर सक्रिय हैं गृह मंत्री

गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट करके संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं, वे खुद को क्वारंटीन कर लें और जांच करवाएं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया था। वह आखिरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि यहां सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा खयाल रखा गया था। अभी उनकी रिपोर्ट को आए मात्र सात दिन हुए हैं।

NBT

कई मंत्री और मुख्यमंत्री हुए संक्रमित

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। 8 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने भी खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। हालांकि दोनों की तबीयत बिल्कुल ठीक है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी भी सेहत ठीक है। राज्यों के कई मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी की कोरोना से मौत हो गई थी।

Web Title bjp mp manoj tiwari claims amit shah corona test report negative mha offical said no test so far(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here