तमिलनाडु: बीती रात राज्य के कुछ हिस्सों में आई आंधी और बारिश के बाद रामेश्वरम में मछुआरों की लगभग 50 नावें क्षतिग्रस्त हो गईं।
Tamil Nadu: Around 50 boats of fishermen damaged in Rameswaram following the thunderstorm and rainfall which hit pa… https://t.co/rikdC3Pn9x
— ANI (@ANI) 1589772659000
कर्नाटकः आज सुबह मंगलुरु शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
Karnataka: Parts of Mangaluru city receive rainfall this morning. https://t.co/7hQQPw07j0
— ANI (@ANI) 1589772093000
राजस्थान के जैसलमेर में रविवार दोपहर तेज हवाओं की वजह से रेत का बंवडर उठा।
देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं बारिश के आसार बन रहे हैं तो तेज गर्म हवाएं चल रही हैं।
चक्रवाती तूफान अम्फान को देखते हुए IMD ने आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर में पहले ही ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। यहां तूफान की वजह से बारिश हो सकती है।
बिहार और झारखंड में भी मौसम में बदलाव हो सकता है। यहां भी चक्रवाती तूफान अम्फान के प्रभाव के कारण बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान अम्फान के कारण दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भी मौसम में बदलाव देखे जा सकते हैं।
चक्रवाती तूफान अम्फान अगले 24 घंटों तक उत्तरी दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। 24 घंटों के बाद यह अपनी दिशा बदलेगा और उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ेगा। अनुमान है कि तूफान अंफन 21 मई को बांग्लादेश पर लैंडफॉल करेगा। (स्काईमेट)
17 मई की सुबह से यह 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। दोपहर तक यह कोलकाता के दक्षिण में 712 किलोमीटर दक्षिण में पहुंच गया था। (स्काईमेट)
चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ इस समय बंगाल की खाड़ी पर 12.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 86.4 डिग्री पूर्वी देशांतर पर है।
Very Severe Cyclonic Storm ‘AMPHAN’ over central parts of South Bay of Bengal near 12.5°N latitude and 86.4°E longi… https://t.co/5rS7M61b3B
— ANI (@ANI) 1589749433000
तमिलनाडुः पंबन पोर्ट अथॉरिटी ने चक्रवाती तूफान अम्फान के मद्देनजर ‘साइक्लोन वॉर्निंग केज नं. 2’ का अलर्ट जारी किया।
Rameswaram: Pamban port authorities have hoisted ‘cyclone warning cage no. 2’ at Pamban bridge, in view of Very Sev… https://t.co/NtRU7ehjaK
— ANI (@ANI) 1589753623000
ओडिशा के जगतपुरसिंह जिले के डीएम का कहना है कि चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं।
The district administration is well prepared in view of cyclone 'AMPHAN'. NDRF (National Disaster Response Force) t… https://t.co/pZSEJsCP5M
— ANI (@ANI) 1589756257000
चक्रवाती तूफान अम्फान के मद्देनजर ओडिशा ने 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
बंगाली की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान अम्फान में बदल चुका है जो अगले कुछ घंटों में और ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए चक्रवाती तूफान अम्फान और बारिश से जुड़ा हर अपडेट लेकर आए हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…