चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मची तबाही पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
PM @narendramodi’s government is committed for the safety and security of every citizen. NDRF teams are already on… https://t.co/3rCXYcGWj9
— Amit Shah (@AmitShah) 1590049052000
चक्रवात से प्रभावित हिस्सों में NDRF की टीमें काम कर रही हैं। शीर्ष अधिकारी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ समन्वय में काम कर रहे हैंः पीएम मोदी
NDRF teams are working in the cyclone affected parts. Top officials are closely monitoring the situation and also w… https://t.co/hkeg2SAPx3
— Narendra Modi (@narendramodi) 1590049237000
चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में मची तबाही पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ इस वक्त खड़ा है।
Have been seeing visuals from West Bengal on the devastation caused by Cyclone Amphan. In this challenging hour, th… https://t.co/uBMVZeoePU
— Narendra Modi (@narendramodi) 1590049208000
पीएम मोदी चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से ओडिशा में हुए नुकसान पर दुख जताया और हालात के जल्द सामान्य होने की कामना की।
My thoughts are with the people of Odisha as the state bravely battles the effects of Cyclone Amphan. Authorities a… https://t.co/OPUypzkHf4
— Narendra Modi (@narendramodi) 1590049177000
सुपर साइक्लोन अम्फान के कारण भारी बारिश के बाद हावड़ा जिले के टिकियापारा कोच यार्ड में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। यार्ड में चारो तरफ पानी भर गया।
West Bengal: Tikiapara coach yard in Howrah district flooded following heavy rainfall received yesterday due to… https://t.co/JqoakHoJzf
— ANI (@ANI) 1590048579000
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
ऐसे में माना जा रहा है कि पारा 40 के पास भी जा सकता है। वैसे भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आसमान एकदम साफ है और धूप भी काफी तेज है।
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्यिस रहने का अनुमान है।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद आज राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों/एजेंसियों के साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में हालात की समीक्षा की।
Cabinet Secretary Rajiv Gauba today reviewed situation in the cyclone-affected areas of Odisha and West Bengal with… https://t.co/Jge5GbFmMJ
— ANI (@ANI) 1590043824000
ओडिशा: बालासोर जिले के पोदडीहा गांव में एक घर के छत से उखड़े हुए पेड़ को हटाते फायर ब्रिगेड और आपदा सेवा के कर्मचारी।
Odisha: Fire & Disaster Services personnel removing an uprooted tree from the roof a house at Podadiha village in B… https://t.co/jWULrZg5Wi
— ANI (@ANI) 1590039997000
चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से हुई भारी बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट के एक हिस्से में बाढ़ आ गई है।
#WATCH West Bengal: A portion of Kolkata Airport flooded in wake of #CycloneAmphan https://t.co/28q5MdqoD2
— ANI (@ANI) 1590038749000
पिछले 6 घंटों के दौरान 27 किमी/घंटा की गति के साथ सुपर साइक्लोन अम्फान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है और आगे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यह कोलकाता के उत्तरपूर्व में 270 किलोमीटर दूर स्थित बांग्लादे पर केंद्रित है: IMD
#CycloneApmhan moved north-northeastwards with a speed of 27 km/ph during past 6 hours, further weakened into a cyc… https://t.co/IbU79tD5Xg
— ANI (@ANI) 1590031600000
बुधवार को चक्रवाती तूफान की वजह से चली तेज हवाओं और भारी बारिश के बाद आज बालासोर में जनजीवन सामान्य होता दिखा। बालासोर के पत्रापाड़ा इलाके में दुकानें भी खुलीं।
Odisha: Shops open in Patrapada area of Balasore as normalcy returns here, a day after heavy rainfall and strong wi… https://t.co/6Ih2u2NEFu
— ANI (@ANI) 1590030046000
चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई। कोलकाता में कई जगहों पर पड़े उखड़ गए और कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से जल भराव भी हो गया।
West Bengal: Trees uprooted & waterlogging in several parts of Kolkata in wake of #CycloneAmphan. The cyclone is ve… https://t.co/AbuDPL86xx
— ANI (@ANI) 1590027835000
ऐसा माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान अम्फान का असर पूर्वी बिहार में ज्यादा पड़ेगा।
बिहार और झारखंड के कई इलाके में रात से ही बारिश हो रही है। आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
सुपर साइक्लोन अम्फान का असर बिहार और झारखंड में भी दिख रहा है। यहां भी मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।
कोलकाता में एयपोर्ट रोड को भी खाली करने का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीम इसमें जुटी हुई है।
Restoration work by National Disaster Response Force (NDRF) personnel underway at Airport Road in Kolkata, West Ben… https://t.co/9nuiMxmQYa
— ANI (@ANI) 1590026140000
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एनडीआरएफ की टीमें सड़क खाली करने के काम में जुटी हुई हैं।
Road clearance and restoration work underway in Kolkata, West Bengal: SN Pradhan, DG National Disaster Response For… https://t.co/oQnHQFFac4
— ANI (@ANI) 1590024441000
अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम-से-कम 6 लाख 58 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘बंगाल का इतना नुकसान हुआ है कि उसे शब्दों में नहीं बयान किया जा सकता। कम से कम 10 से 12 लोगों की मौत हुई है। नुकसान कितना हुआ इसका अंदाजा लगाने में अभी कुछ दिन लगेंगे।
ओडिशा और प. बंगाल में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान अम्फान के बांग्लादेश में जाकर शांत होने का अनुमान है।
पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कम-से-कम 10 से 12 लोगों की मौत हो गई।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए अम्फान चक्रवात से जुड़ा हर अपडेट लेकर आए हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…