चक्रवाती तूफान अम्फान रात 9:30 पर पश्चिम बंगाल के ऊपर कोलकाता से करीब 50 किलोमीटर दूर केंद्रित था : मौसम विभाग के हवाले से एएनआई
कोलकाता के रहने वाले लेखक और अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने अम्फान तूफान से कोलकाता को बहुत अधिक नुकसान बताते हुए पानी में डूबी कारों का फोटो शेयर किया है।
Kolkata city also has seen extensive damage. Many old trees that I knew as a child seem to have been uprooted; neig… https://t.co/HXLjw0euuc
— Sanjeev Sanyal (@sanjeevsanyal) 1589994085000
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से अब तक 3 लोगों की मौत। (पीटीआई)
न्यूज एजेंसी एएनआई ने मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी है कि अभी तूफान की गति 140-150 किमी प्रतिघंटा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चक्रवात अम्फान के लैंडफॉल से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया है।
A glimpse of Super #CycloneAmphan making a #landfall at #Sundarbans. Prayers for people of #Odisha and #WestBengal.… https://t.co/gfvCma0T51
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) 1589980145000
कोलकाता में अम्फान तूफान की वजह बिजली के तारों में लगी आग।
A scene From my brother’s house in Kolkata. They say they have never seen anything like this ever. Pray to god this… https://t.co/tIDBkfUj7g
— Pawan K Goenka (@GoenkaPk) 1589988113000
रेल मंत्रालय ने स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद फैसला किया है कि ट्रेन सेवाएं शुरू की जानी चाहिए। 1 जून से 200 ट्रेनों से शुरू होगी रेल सेवा। 21 मई से सुबह 10 बजे से शुरू होगी बुकिंग।
देखें, किस तरह से अम्फान तूफान की वजह से उड़ी स्कूल की छत।
#WATCH West Bengal: Rooftop of a school in Howrah was blown away by strong winds earlier today. #CycloneAmphan https://t.co/nJY0KhAC3Z
— ANI (@ANI) 1589993294000
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 19 टीमें तैनात हैं। 5 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने में इन टीमों ने मदद की हैः NDRF
NDRF ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 39 सेल्फ कंटेंड रेस्क्यू ऐंड टीमें तैनान की है। ओडिशा के तटीय इलाकों में 20 टीमें तैनात हैंः NDRF
चक्रवात अम्फान की वजह से कोलकाता में तेज हवाएं और बारिश। कई इलाकों में बिजली गुल।
ओडिशा सरकार ने जिलाधिकारियों को चक्रवात से हुए नुकसान की रिपोर्ट 48 घंटे में सौंपने को कहा है। राज्य के तटीय इलाकों में हुआ है काफी नुकसान। (IANS)
अब अम्फान उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ेगा कमजोर होता जाएगा और दबाव का बनाएगाः एचआर बिश्वास, डायरेक्टर, मौसम विभाग, भुवनेश्वर
अम्फान एक गंभीर चक्रवातीय तूफान की तरह गुजरा। गुजरते वक्त यह इसकी गति 155 से 165 किमी प्रति घंटे थी, जो बढ़कर 185 तक हो गई। अभी यह सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) के 35 किमी उत्तर पूर्व में हैं। यह साउथ कोलकाता से 70 किमी और उत्तर पूर्वी दीघा से 95 कमिी दूर हैः एचआर बिश्वास, भुवनेश्वर मौसम विभाग के डायरेक्टर
ओडिशा में मौसम विभाग के निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया है कि जिस वक्त अम्फान साइक्लोन ने ओडिशा को क्रॉस किया उस वक्त हवा की रफ्तार 155 से 185 किमी प्रति घंटा के बीच थी। फिलहाल यह साइक्लोन सागर दीप से 35 किलोमीटर उत्तर पूर्व में और कोलकाता से करीब 70 किमी दक्षिण की ओर से इलाके के आसपास है।।
बशीरहाट के एसडीओ बिबेक वास्मे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अम्फान साइक्लोन के कारण 5500 घरों को नुकसान हुआ है। इस आपदा में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं।
पश्चिम बंगाल के 24 नॉर्थ परगना में अम्फान च्क्रवात की वजह से 5500 मकान क्षतिग्रस्त हुए। 1 लोगों की मौत और 2 घायल।
पश्चिम बंगालः कोलकाता में अम्फान चक्रवात की वजह से जलजमाव, पेड़ गिरे, कई मकानों को नुकसान। आज दोपहर साढ़े 3 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया से गुजरा चक्रवात।
West Bengal: Streets in Kolkata waterlogged, trees uprooted and houses damaged due to strong winds and heavy rain a… https://t.co/SU6FC2ad8Q
— ANI (@ANI) 1589986964000
कोलकाता में हवा की अधिकतम गति शाम 7 बजकर 20 मिनट पर 133 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई।
ओडिशा में तैनात NDRF की सभी 20 यूनिट्स राज्य में राहत बचाव कार्य में जुटीं, पश्चिम बंगाल में भी उतनी यूनिट्स राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैंः डीजी एनडीआरएफ
अम्फानः पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में बिजली की आपूर्ति बंद। सीएम के आदेश के बाद बंद की गई बिजली आपूर्ति।
पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ। अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी।
पश्चिम बंगालः अम्फान तूफान के बाद पूर्वी मिदनापुर जिले में सड़क से गिरे पेड़ हटाते और बिजली के तार की मरम्मत करते NDRF के जवान।
West Bengal: National Disaster Response Force (NDRF) personnel clear electricity wires and uprooted trees off the r… https://t.co/evuzPBLut4
— ANI (@ANI) 1589985702000
पश्चिम बंगाल से गुजर रहा है चक्रवात अम्फान। सागर द्वीप के पूर्वी तट के पास से गुजर रहा है।
कोलकाता के क्रिस्टोफर रोड पर बिजली का तार गिरने की वजह से रोका गया ट्रैफिक।
पश्चिम बंगालः अम्फान चक्रवात के बाद दानकुनी इलाके के क्वारंटीन सेंटर में घुसा पानी।
#WestBengal: Situation inside a #quarantine centre at #Dankuni #CycloneAmphan https://t.co/CQRxqUlMdx
— TOI Kolkata (@TOIKolkata) 1589980758000
अम्फान चक्रवातः कोलकाता के टंगड़ा इलाके में पेड़ गिरने की वजह से कई सड़कें बंद। गबीना खटिक रोड और न्यू टंगड़ा रोड में कई दुकानें क्षतिग्रस्त।
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले में अम्फान की वजह से 52,00 घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरः अधिकारी
अम्फान कमजोर होकर गंभीर चक्रवातीय तूफान में बदलाः मौसम विभाग
20 मई को बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने से लेकर चक्रवात के लैंडफॉल, समय और रास्ते को लेकर मौसम विभाग के अनुमान सही साबित हुए हैंः मत्युंजय महापात्र, डायरेक्टर जनरल, भारतीय मौसम विभाग
अम्फानः पश्चिम बंगाल के मीनाखान इलाके में एक महिला की मौत पेड़ गिरने से हो गई, जबकि हावड़ा इलाके में 1 किशोरी की मौत टीन शेड की चपेट में आने से हो गई।
देखें, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पहुंचा चक्रवात अम्फान। तेज हवाएं और बारिश जारी।
#WATCH West Bengal: Rainfall and heavy winds in North 24 Parganas as #CycloneAmphan made landfall. https://t.co/noHLgqJhPX
— ANI (@ANI) 1589981544000
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान इस समय सुंदरबन के पास पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र से गुजर रहा है और शाम तक कोलकाता के पास पहुंच जाएगा।
बांग्लादेश ने अम्फान तूफान के खतरे को देखते हुए अपने 20 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रयस्थलों तक पहुंचाया है। सेना को राहत एवं बचाव कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।
पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान ने कह ढाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के हवाले से अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। (पीटीआई के हवाले से)
अम्फान: तूफानी हवाओं से हिला बंगाल, ओडिशा में भी कहर
ओडिशा में अम्फान चक्रवात ने मचाई तबाही, 2 की मौत। (IANS)
ओडिशा में अम्फान के खतरे को देखते हुए तटीय जिलों और आसपास के जिलों की 1600 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।
देखें, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश हटिया के बीच अम्फान चक्रवात की लैंडिंग। मची तबाही।
Super Cyclone #Amphan is crossing West Bengal Coast between Digha&Hatiya close to Sunderban. The forward sector of… https://t.co/xK81v16OAv
— ANI (@ANI) 1589974940000
चक्रवात अम्फान आज शाम तक कोलकाता पहुंच जाएगा। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में असर दिख सकता है। साउथ और नॉर्थ सेंट्रल परगना से रिपोर्ट मिल रही है कि 160 तक रफ्तार हो सकती है। अनुमान है कि कोलकाता, हुगली और हावड़ा आदि जिलों में भी हवा की रफ्तार 110 से 135 किलोमीटर तक रह सकती है। ओडिशा में 106 से 107 की रफ्तार से भारी नुकसान हुआ है।
अम्फान के लैडिंग की प्रक्रिया दोपहर 2:30 बजे पश्चिम बंगाल में शुरू हुई है। करीब 4 घंटे तक ऐसा चलेगा। देऊलबाड़ी देबीपुर ग्राम पंचायत का वीडियो
Landfall process commenced since 2:30 PM. It will continue for about 4 hours. The forward sector of the wall cloud… https://t.co/d6Oobi5uVl
— DD News (@DDNewslive) 1589968333000
ओडिशा में जो डैमेज आज होने वाला था वह हो चुका है। यह अभी अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगा, लेकिन उसके बाद ओडिशा में किसी तरह का डैमेज नहीं होगा। अभी बालासोर और भद्रक जिले में डैमेज की खबरें सामने आई हैंः आईएमडी
तूफान की गति से इस बात का अनुमान है कि कोलकाता में भी काफी नुकसान हो सकता हैः आईएमडी
ओडिशा: बालासोर जिले के चांदीपुर में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
#WATCH Odisha: Rainfall and strong winds at Chandipur in Balasore district. The landfall process of #CycloneAmphan… https://t.co/mqkubrxNzN
— ANI (@ANI) 1589970711000
ओडिशा में आज भारी बारिश का अनुमान था, वैसा हो रहा है लेकिन कल यानी 21 मई को ज्यादा बारिश नहीं होगीः आईएमडी
हमारे अनुमान के मुताबिक, कोलकाता पहुंचने पर इस तूफान की स्पीड करीब 110 किमी प्रति घंटा होगीः आईएमडी
चक्रवात फानी के दौरान हुए अनुभवों के आधार पर सभी टीमें लैंडफॉल के बाद पेड़/पोल कटरों से लैस हैं, अगर ऐसी जरूरत पड़ती है तोः एनडीआरएफ चीफ
Based on experiences during cyclone FANI, all the teams are equipped with tree cutters/pole cutters for post landfa… https://t.co/o6K5xT4nFp
— ANI (@ANI) 1589971244000
पश्चिम बंगाल में अबतक करीब 5 लाख लोगों को और ओडिशा में 1.5 लाख लोगों को बाहर निकाल लिया गया हैः डीजी एनडीआरएफ
More than 5 Lakh people have been evacuated in West Bengal and 1,58,640 people in Odisha: SN Pradhan, NDRF chief… https://t.co/cJeQtE8m4u
— ANI (@ANI) 1589971323000
सुपर साइक्लोन के आज शाम तक कोलकाता के पास पहुंचने की उम्मीद हैः आईएमडी
हमारा अनुमान था कि तूफान के प्रभाव से ओडिशा मध्यम से भारी बारिश होगी, वैसा ही हो रहा हैः आईएमडी
तूफान की वजह से ओडिशा में करीब 106 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही हैंः आईएमडी
सुपर साइक्लोन अम्फान पश्चिम बंगाल में सुंदरवन के पास पहुंच रहा हैः आईएमडी
लैंडफाल के बाद हमारा काम शुरू होता है। हमारी नजर पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों जगह बनी हुई है। ओडिशा में 20 टीमें और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें लगी हुई हैंः डीजी एनडीआरएफ
पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है। हमारी नजर लगातार इस पर बनी हुई हैः डीजी एनडीआरएफ
कोलकाता मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दोपहर 2.30 बजे अम्फान के लैंडफाल की प्रक्रिया शुरू हुई और अगले चार घंटे तक जारी रहेगी।
सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल की प्रक्रिया दोपहर 2.30 बजे शुरू हो गई है और अगले 4 घंटे तक जारी रहेगीः आईएमडी भुवनेश्वर
The landfall process commenced since 2:30 PM, will continue for about 4 hours. The forward sector of the wall cloud… https://t.co/wbyTGq535S
— ANI (@ANI) 1589968090000
सुपर साइक्लोन अम्फान का असर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हो रहा है। इस समय दिल्ली-एनसीआर में भी हवा की गति काफी तेज हो गई है।
सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से चल रही तेज हवाओं के कारण पारादीप वैगन मेंटिनेंस शेड की छत उड़ गई।
देश में वैसे तो ट्रेन सेवाएं बंद हैं लेकिन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, तूफान के प्रभाव में आने वाले इलाकों में जाने वाली ऐसी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
लगतार चल रही तेज हवाओं की वजह से ओडिशा के कई इलाकों पेड़ जड़ों से उखड़ गए। दरअसल, इस समय हवा की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से भी ज्यादा है।
इस बीच खबर आ रही है कि ओडिशा के भद्रक में तेज बारिश और आंधी की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई है।
सुपर साइक्लोन अम्फान ओडिशा के तट से टकराने से पहले ही अपना असर दिखाने लगा है।
सुपर साइक्लोन अम्फान आज दोपहर 12:30 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा से लगभग 95 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में थाः IMD
#CycloneAmphan centered at 12:30 pm as an extremely severe cyclonic storm over northwest Bay of Bengal about 95 km… https://t.co/VoC3SyZoh6
— ANI (@ANI) 1589961616000
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि कई स्थानों पर रेल एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, बिजली एवं संचार के खंबे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के ‘कच्चे’ घरों को अत्यंत नुकसान होगा। मौसम विभाग ने तैयार फसलों एवं बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है। मंगलवार को आईएमडी के महानिदेशक एम. मोहपात्रा ने चेतावनी दी थी कि महातूफान से इमारतों को काफी नकुसान पहुंच सकता है। बड़ी तादाद में पेड़ और बिजली के खंबे गिर उखड़ सकते हैं।
सुपर साइक्लोन अम्फान की दस्तक से पहले बुधवार सुबह से ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप कट पर तेज बारिश हो रही है। दोनों राज्यों से हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के साथ-साथ पड़ोसी देश बांग्लादेश में अम्फान लैंडफॉल करेगा। यह अब से किसी भी वक्त शुरू हो सकता है।
सुपर साइक्लोन अम्फान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के जोगेशगंज में ग्रामीणों को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया।
West Bengal: Villagers and livestock in Jogeshganj, North 24 Paraganas being shifted to a shelter, as cyclone Ampha… https://t.co/FaIXWvgJOg
— ANI (@ANI) 1589959944000
सुपर साइक्लोन अम्फान का असर दिखना शुरू हो गया है। भुवनेश्वर में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है।
#WATCH Rains accompanied by strong winds lash Bhubaneswar in Odisha. #Amphan https://t.co/pYkrnqr8PZ
— ANI (@ANI) 1589958540000
ओडिशा के पारादीप में हवाएं करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल में हवाएं उतनी तेज नहीं हैं। ओडिशा के बालासोर और भद्रक से करीब 1.5 लाख लोगों को और पश्चिम बंगाल के करीब 3.3 लाख लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया हैः एनडीआरआफ चीफ एसएन प्रधान
Wind speed has picked up near coastal Odisha& is blowing at around 100 kmph at Paradip. Wind is not that strong in… https://t.co/WWaZHdDPFa
— ANI (@ANI) 1589955644000
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में थाः IMD
UPDATE – #SuperCycloneAmphan about 125 km south-southeast of Digha (West Bengal) at 11:30 am. To cross West Bengal-… https://t.co/YYoSno2AtR
— ANI (@ANI) 1589957787000
हवा की रफ्तार इतनी तेज होने की वजह से पारादीप से कई इलाकों में पेड़ों के गिरने का मामला भी सामने आया। राहत कार्य में लगे लोग सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने में लगे हैं जिससे जरूरी सामानों की आपूर्ति में दिक्कत न हो।
ओडिशा के पारादीप में इस समय करीब 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
Odisha: Trees uprooted in Paradip as wind speed touches 102 km/ph. #CycloneAmphan is expected to make landfall toda… https://t.co/hKwIB9Ouev
— ANI (@ANI) 1589957245000
सुपर साइक्लोन अम्फान इस समय पश्चिम बंगाल के दीघा से 177 किमी दक्षिण-पूर्व में है। लैंडफॉल के बाद, यह उत्तर पूर्व में कोलकाता की तरफ बढ़ेगा। क्रॉसिंग तटीय इलाकों को पार करते समय हवा की गति लगभग 155-165 किमी प्रति घंटा होगीः उपनिदेशक, आईएमडी कोलकाता
Cyclone #Amphan lies 177km south southeast of Digha. After landfall, it is likely to move north northeast close to… https://t.co/tputGMvesL
— ANI (@ANI) 1589954466000
पश्चिम बंगाल के दीघा में दिख रहा अम्फान का ‘ट्रेलर’
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 10:30 बजे पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व में थाः IMD
#SuperCycloneAmphan about 120 km east of Paradip (Odisha) at 10:30 am. To cross West Bengal-Bangladesh coasts betwe… https://t.co/FWmTsroh36
— ANI (@ANI) 1589953926000
चक्रवात अम्फान के मद्देनजर ओडिशा में अब तक 1704 आश्रय शिविर स्थापित किए गए हैं और 1,19,075 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
पश्चिम बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप तट पर सुबह से भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान अम्फान के आज दोपहर तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है।
सुपर साइक्लोन अम्फान आज शाम तक पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास लैंडफाल करेगा। इस समय ओडिशा के केंद्रपारा में बहुत तेज हवाएं चल रही हैं।
#WATCH Very strong winds at Odisha's Kendrapara, as cyclone 'AMPHAN' is expected to make landfall near Sunderbans i… https://t.co/zASnEoPBv1
— ANI (@ANI) 1589949934000
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 8:30 बजे पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था: IMD
चक्रवात ‘अम्फान’ पारादीप से 110 किलोमीटर दूर है और 18-19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। एक घंटे पहले पारादीप में 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी। आज देर शाम तक पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास इसके लैंडफॉल होने आशंका है। अगले 6-8 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैः पीके जेना, स्पेशल रिलीफ कमिश्नर, ओडिशा
Cyclone 'AMPHAN' lies 110kms from Paradip & is moving at a speed of 18-19kmph. An hour ago, wind speed of 102kmph… https://t.co/EsQbivGWok
— ANI (@ANI) 1589948005000
पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनीपुर के दीघा में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ज्वार उठ रहे हैं।
#WATCH Digha in East Medinipur witnesses high tide and strong winds as #CycloneAmphan is expected to make landfall… https://t.co/fS5Azpsamp
— ANI (@ANI) 1589946098000
ओडिशा: वाहनों की आवाजाही, आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन सेवा कर्मियों की सुविधा के लिए भद्रक में आर ऐंड बी कार्यालय के पास सड़क को साफ करती फायर ब्रिगेड की टीम।
Odisha: Fire Services team clearing road blockage near R&B office in Bhadrak to facilitate the movement of vehicles… https://t.co/KiTSHsJ3HS
— ANI (@ANI) 1589945265000
देखें, पश्चिम बंगाल के ईस्ट मेदिनीपुर के दीघा में समुद्र में हाई टाइड।
#WATCH High tide at Digha in East Medinipur, as #CycloneAmphan is expected to make landfall today. #WestBengal (Sou… https://t.co/lWkVHsx9G8
— ANI (@ANI) 1589945098000
पारादीप में हवा की गति 102 किमी प्रति घंटा, चांदबली में 74 किमी प्रति घंटा, भुवनेश्वर में 37 किमी प्रति घंटा और पुरी में 41 किमी प्रति घंटा है।
Wind speed in Paradip at 102 km/ph, Chandbali at 74 km/ph, Bhubaneswar at 37 km/ph, Balasore at 61 km/ph, and Puri… https://t.co/6RHgg6PG21
— ANI (@ANI) 1589943511000
ओडिशाः बालासोर जिले के चांदीपुर में लगातार तेज हवाओं का चलना जारी है।
#WATCH Strong winds at Chandipur in Balasore district, as #CycloneAmphan is expected to make landfall today. #Odisha https://t.co/O87dN6mWnd
— ANI (@ANI) 1589943598000
सुपर साइक्लोन अम्फान आज सुबह 6:30 बजे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक बेहद भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में केंद्रित है, जो पारादीप से लगभग 125 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है: IMD
#SuperCycloneAmphan centered at 6:30 am today as an extremely severe cyclonic storm over northwest Bay of Bengal, a… https://t.co/DEcbkKMoaU
— ANI (@ANI) 1589942131000
ओडिशा के पारादीप में 82 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। चक्रवाती तूफान अम्फान के आज तट से टकराने की संभावना है।
#WATCH Odisha: Strong winds of up to 82 km/ph speed hit Paradip. #CycloneAmphan is expected to make landfall today. https://t.co/8bgyZ2Augq
— ANI (@ANI) 1589940038000
विडियोः बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में हाई टाइड उठ रहे हैं।
#WATCH Odisha: Strong winds and high tides at Chandipur in Balasore district, as #CycloneAmphan is expected to make… https://t.co/pxIRLJ50GF
— ANI (@ANI) 1589939577000
ओडिशा: बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में हाई टाइड उठ रहे हैं। चक्रवाती तूफान अम्फान के आज तट से टकराने की संभावना है।
Odisha: Strong winds and high tides at Chandipur in Balasore district, as #CycloneAmphan is expected to make landfa… https://t.co/fWoBc6DEp2
— ANI (@ANI) 1589939337000
चक्रवात अम्फान के मद्देनजर ओडिशा में अब तक 1704 आश्रय शिविर स्थापित किए गए हैं और 1,19,075 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
1704 shelter camps have been set up and 119075 people have been evacuated so far in Odisha in view of… https://t.co/PxAhs9y1MS
— ANI (@ANI) 1589938201000
अधिकारियों ने बताया कि तूफान के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जोखिम वाले इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि चक्रवात के चलते तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं और ओडिशा के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि चक्रवात ओडिशा के पारादीप से लगभग 520 किलोमीटर दक्षिण में और पश्चिम बंगाल के दीघा से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणी पश्चिम में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है। यह 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरी पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है।
#CycloneAmphan over Bay of Bengal near latitude 18.4°N & longitude 87.1°E, about 210 km nearly south of Paradip (Od… https://t.co/dFRKEkk7xp
— ANI (@ANI) 1589927561000
सुपर साइक्लोन अम्फान के आज दोपहर बाद या शाम तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है।
लेकिन फिर भी इससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका है।
चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मंगलवार को कमजोर होकर ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया।
नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए अम्फान सुपर साइक्लोन से जुड़ा हर अपडेट लेकर आए हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…