Home Breaking News Assam HSLC Result 2020 Live updates : SEBA कुछ ही देर में resultsassam.nic.in पर जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

Assam HSLC Result 2020 Live updates : SEBA कुछ ही देर में resultsassam.nic.in पर जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

0
Assam HSLC Result 2020 Live updates : SEBA कुछ ही देर में resultsassam.nic.in पर जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

[ad_1]

SEBA Assam HSLC Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम आज 10वीं एचएसएलसी और एएचएम रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे आज सुबह 9 बजे बोर्ड की वेबसाइट results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in पर जारी किए जाएंगे। इस वर्ष असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। एचएसएलसी और एएचएम दोनों का रिजल्ट अलग अलग जारी किया जाएगा। 

असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी माह में ही संपन्न हो गई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते नतीजों में देरी हुई। इस वर्ष असम बोर्ड पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा। इन्हीं डिजिटल मार्कशीट के आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी बाद में दी जाएगी। 

स्टूडेंट्स अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

पिछले वर्ष असम 10वीं परीक्षा में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। मेघाश्री बोरा ने 594 मार्क्स के साथ टॉप किया था।

वहीं, असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) 12वीं का रिजल्ट 25 जून को जारी करेगी। 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here