Home Breaking News BCCI ने खेलरत्न के लिए रोहित शर्मा और अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन-ईशांत शर्मा का नाम भेजा

BCCI ने खेलरत्न के लिए रोहित शर्मा और अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन-ईशांत शर्मा का नाम भेजा

0
BCCI ने खेलरत्न के लिए रोहित शर्मा और अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन-ईशांत शर्मा का नाम भेजा

[ad_1]

पिछले साल एक दिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा की बीसीसीआई ने ‘खेल रत्न’ पुरस्कार के लिए सिफारिश की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी। रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है।

भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम की भी सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन 2018 में अर्जुन पुरस्कार से चूक गए थे। महिला वर्ग में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा गया है जो पिछले तीन साल से वनडे और टी20 दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। इस साल के अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा। बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से इस बार खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों से नामांकन ई-मेल से मंगाए। आमतौर पर नामांकन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में ही शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से मई में आवेदन मांगे गए हैं।

मंत्रालय ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में नामांकन के दस्तावेज डाक के जरिए भेजने के बजाय आवेदन की स्कैन कॉपी ई-मेल के जरिए सीधे खेल मंत्रालय को भेजें।

BCCI ने खेलरत्न के लिए रोहित और अर्जुन अवॉर्ड के लिए धवन का नाम भेजा



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here