Edited By Archit Gupta | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
BSEB Bihar Board 10th Result LIVE Updates: बिहार के 10वीं के स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। बिहार बोर्ड 12:30 बजे मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) जारी करेगा। मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा। इन वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दी गई थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें क्योंकि कई फर्जी वेबसाइट्स फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर सकती हैं। शनिवार को ऐसा ही हुआ था, एक फर्जी वेबसाइट पर फर्जी रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट आने की खबर मिलते ही छात्रों ने धड़ाधड़ अपना रिजल्ट देखना शुरू किया। थोड़ी ही देर में उनको हकीकत का पता चल गया। स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट पर ही भरोसा करें और रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट के लिए एनबीटी के साथ जुड़े रहे हैं।
Bihar Board Matric Result 2020 LIVE Updates:
7:03 am: मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते परीक्षाफल की घोषण के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री द्वारा परीक्षाफल की घोषणा से सम्बंधित प्रेस रिलीज एवं अन्य विवरण को भेज दिया जाएगा।
6:57 am:
Bihar Board 10th Result मोबाइल पर डायरेक्ट लिंक से देख सकेंगे।
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
BSEB 10th Result 2020 Direct Link (रिजल्ट आने के बाद रिडायरेक्ट किया जाएगा)
6:50 am: बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 24 मार्च को ही 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बार इंटर में 80.44 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे हैं। पिछले साल 79.76 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो पाए थे। यानी कि इस साल 0.68 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा। 12वीं की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 स्टूडेंट्स सफल हुए।
6:30 am: बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.com और onlinebseb.in पर चेक किए जा सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
6:30 am: मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 29 हजार 393 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे। हर दिन परीक्षा दो शिफ्टों में ली गई थी। पहली शिफ्ट में सात लाख 74 हजार 415 और दूसरी शिफ्ट में सात लाख 54 हजार 978 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
6:30 am: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा करेंगे।