Home Breaking News bois locker room केस में नाटकीय मोड़ के बाद सोशल मीडिया पर असली दोषी को सजा देने की मांग

bois locker room केस में नाटकीय मोड़ के बाद सोशल मीडिया पर असली दोषी को सजा देने की मांग

0
bois locker room केस में नाटकीय मोड़ के बाद सोशल मीडिया पर असली दोषी को सजा देने की मांग

[ad_1]

Edited By Satyakam Abhishek | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली

बॉयज लॉकर रूम मामले में नाटकीय मोड़ आने के बाद अब सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। लोग ट्विटर पर इसके असली दोषी को सजा देने की मांग कर रहे हैं। #BoysLockerRoomTruth के नाम ट्रेंड कर रहे हैशटैग में लोग दोषियों को कड़ी सजा की बात कर रहे हैं। दरअसल, इस केस की जांच कर रहे साइबर सेल को पता चला कि एक लड़की ने सिद्धार्थ नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कों के बीच एंट्री की थी और उसने लड़के के मन को परखे के लिए खुद के गैंगरेप का जिक्र छेड़ दिया।



लड़का बन खुद के गैंगरेप की प्लानिंग सुझाई
पुलिस के मुताबिक, ‘सिद्धार्थ’ नाम से लड़की ने एक लड़के को अपने गैंगरेप की प्लानिंग सुझाई। जिस लड़के को मेसेज भेजे गए। वह भी नाबालिग है। उसने ‘सिद्धार्थ’ के सुझाए प्लान में हिस्सा लेने से मना कर दिया और बातचीत भी बंद कर दी। उस लड़के ने चैट का स्क्रीनशॉट अपने दोस्तों के ग्रुप में भेज दिया, जिसमें वह लड़की भी शामिल थी। सिर्फ लड़की को ही पता था कि ‘सिद्धार्थ’ नाम का प्रोफाइल काल्पनिक है जो उसने बनाया था। दोस्तों में से एक ने स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर पोस्ट कर दिया जहां से यह सोशल मीडिया अकाउंट्स में वायरल हो गया।

पढ़ें, बॉयज लॉकर रूम केस में आया ट्विस्ट, लड़की ने सिद्धार्थ के नाम से बनाया प्रोफाइल

सोशल मीडिया पर असली दोषियों को सजा देने की मांग

इस खुलासे के बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ट्विटर पर एक अंजू नामक एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय समाज का सच, एक लड़की दोषी साबित होने तक निर्दोष है जबकि एक लड़का निर्दोष साबित होने तक दोषी है।

प्रीति सिंह नामक एक यूजर ने कहा कि बॉयज लॉकर रूम के सच को जानकार स्तब्ध हूं। एक लड़की होने के नाते शर्म आ रही है। लेकिन यही सच है।

विश्वजीत कुमार के एक यूजर्स ने लिखा कि पता चला कि बॉयज लॉकर रूम में एक लड़की फेक आईडी के जरिए बात कर रही थी लेकिन कोई इसके खिलाफ नहीं बोल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here